नई दिल्ली : आजकल एक से बढ़कर एक गाड़ी आपको मौजूद मिल जायेगी. हर एक गाड़ी अपने लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहती है. लेकिन इसी सबके बीच अब टाटा मोटर्स की Tat Punch इंडिया ऑटो बाजार में तगड़ी सेल्स करते हुए दिख रही है. यहां तक की टाटा की Tata Punch ने अब टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को भी जबरदस्त टक्कर दे डाली है.
इस समय यह कहना बिलकुल भी गलत नही है कि टाटा पंच (Tata Punch) और टाटा Nexon में जबरदस्त टक्कर चल रही है. पिछले महीने की अगर टाटा पंच की सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2023 में इस एसयूवी गाड़ी की जमकर बिक्री हुई.
एक रिपोर्ट की माने तो पिछले महीने यह गाड़ी लगभग 16,887 यूनिट्स बिकी. तो वहीं Tata Nexon पिछले महीनें करीब 15,317 यूनिट्स बिकी. दोनों एसयूवी में मात्र 1570 यूनिट्स का अंतर है. तो आप इसी बता से अंदाजा लगा सकते है कि दोनों एसयूवी अच्छी खासी टक्कर एक दूसरे को देते हुए दिख रही है.
2023 टाटा की पिछले महीने की अक्टूबर की सेल्स
Tata Nexon: पिछले माहिर अक्टूबर 2023 में इसकी लगभग 16887 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Tata Punch: टाटा पंच की अगर बात करें तो इसकी सेल्स अक्टूबर में 15317 यूनिट्स की हुई.
Tata Tiago: इसके अलावा और भी टाटा की गाड़ियों की सेल्स बता देते है. टाटा Tiago की अक्टूबर 2023 के महीने में 5356 यूनिट्स सेल हुई.
Tata Altroz: टाटा की इस गाड़ी की सेल रही 5984 यूनिट्स तक.
Tata Tigor: यह सब सेल्स के मामले में 1563 यूनिट्स सेल हो.
Tata Harrier: यह मॉडल सेल हुआ करीब 1896 यूनिट्स तक. ऐसे ही Tata Safari सेल हुई 1340 यूनिट्स तक.
टाटा की सभी गाड़ियां आपको शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ दी जाती है. यह सब एक कारें है जिसकी सेल्स और डिमांड काफ़ी हाई रहती है.





