मध्यप्रदेश मना रहा मामा (शिवराजसिंह) का जन्मदिन।

cm b

मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि 5 मार्च को अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे है। कि सीएम ने अपने बर्थ-डे की शुरूआत सीएम हाउस में पौधरोपण कर की। इस दौरान वहां उनकी पत्नी साधना सिंह और बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मंत्रालय कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया। जन्मदिन पर शिवराज ने कहा कि “मैंने इस सामाजिक अभियान को जारी रखने के लिए रोजाना एक पौधा लगाने का फैसला किया है। मैं सभी से पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह करता हूं ।।इस मौके पर आज मुख्यमंत्री शिवराज ने आज तीन पेड़ लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला पौधा मैंने अपने परिवार के साथ लगाया, एक पेड़ संगठन और सरकार ने मिलकर लगाया है, एक पेड़ स्वच्छताकर्मियों के साथ मिलकर लगाया। इस दौरान सीएम ने लोगों से साल में एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की।

pm मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामना।।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश को प्रगति के नए सोपान पर ले जा रहे हैं। ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना है।और कई बड़े दिग्गज नेता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाइयां दी है।। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।साथ ही मध्य प्रदेश की जनता ने भी सीएम शिवराज के लिए भगवान से प्रार्थना की है दुआएं मांगी है कि उनकी आयु दीर्घायु रहें।चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान की सरकार अब इस जन्मदिन को और भी खास बनाने की तैयारियों में जुट चुकी है। 

15 साल तक सीएम बनने का रिकॉर्ड है दर्ज।।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बीजेपी (BJP) के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिवराज के नाम दर्ज हो गया है. सीएम शिवराज ने 15 साल तक मुख्यमंत्री बने रहने के बाद रिकॉर्ड तोड़ा है. अब तक यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के नाम था. रमन सिंह 15 साल 10 दिन मुख्यमंत्री रहे हैं.

कब कब बने सीएम
शिवराज सिंह चौहान पहली बार 29 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री बने. उसके बाद 8 से 13 दिसंबर 2013 सीएम रहे फिर 14 दिसंबर 2013 से 17 दिसंबर 2018 तक मुख्यमंत्री बने रहे. 2018 में कमलनाथ की सरकार बनी, जो कि 15 महीने में गिर गई. इसके बाद 23 मार्च 2020 को चौथी बार शिवराज सीएम बने और उनका कार्यकाल अभी जारी है.

मध्यप्रदेश को देते रहते हैं सौगात सीएम चौहान

लाडली बहना’ योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,बेटी बचाओ अभियान
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,अन्नपूर्णा योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,
और भी कई योजनाएं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को देते हैं और मध्यप्रदेश को सशक्त शक्तिमान और समृद्धिशाली बनाने की योजना पर कार्य करते हैं।।

मामा के नाम से संबोधित करती हैं जनता।।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों के मामा कहे जाते हैं. एमपी में शिवराज सरकार बेटियों के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें लाभ देने की कोशिश में लगी है.  शिवराज सरकार ने महिलाओं पर भी काफी फोकस दिया है. कई राज्यों ने तो इससे प्रभावित होकर यहां की योजनाओं को अपने प्रदेश में लागू भी किया है. सबसे खास बात ये कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री हर सरकारी कार्यक्रम से पहले कन्या पूजन करते हैं.
और बेटियों से विशेष रूप से स्नेह रखते हैं।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top