Nepal Earthquake: नेपाल में सोमवार को एक बार फिर से भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है. आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ही नेपाल के अंदर भीषण भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. जिसमें 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पर अब सोमवार सप्ताह के पहले दिन पर भी एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया. बताया जा रहा है, कि तकरीबन 16 लोग इस भूकंप के चलते घायल हुए है. इस भूकंप में कोई मौत नही हुई है. घायलों की संख्या अब तकरीबल 233 के करीब जा पहुंची है. इसके साथ ही इन दिनों आए नेपाल के इस भूकंप में मौत का आकड़ा अब 153 लोगों का हो गया है.
बात करें सोमवार को आए भूकंप की, तो आपको बतादें कि पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जहां पर पहले भी भूकंप के झटकों से लोगों की मौत हो चुकी है. उसी जगह पर एक बार फिर से तेज 4 तीव्रता से भी अधिक के झटकों को महसूस किया गया है. इस भूकंप के दौरान जाजरकोट में करीबन 16 लोग घायल हुए है.आपको बतादें कि नेपाल के पश्चिमी रूकुम में भी भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया है. पिछले सप्ताह में आए तेज भूकंप के कारण से लोगों के घर पूरी तरह से तबाह हो गए थें. जिस दौरान मौत का आकड़ा भी 150 से अधिक रहा था. एक बार फिर से जाजरकोट में ये भूकंप के झटकें देखें गए है. लोगों के घर उनके सामने ढह गए थे. जिसके बाद से सहायता अभियान को जारी कर दिया गया है. बतादें, कि भूकंप में जिन परिवारों को नुकसान हुआ है उन्हें और साथ ही सभी भूकंप पीड़ितों को मदद पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों को मूलभूत सूविधांए पहुंचाई जा रही है.