KTM ड्यूक 990: नई KTM ड्यूक 990 शानदार फीचर्स के साथ अगले साल होगी लॉन्च

26 1372234687 ktmsuperduke1290

KTM ड्यूक 990 : प्रीमियम बाइक KTM बनाने वाली निर्माता कंपनी अपनी नै KTM नई ड्यूक 990 बाइक पर काम कर रही है। बता दें हाल ही में आयी तस्वीरों में इस नई बाइक का लुक ड्यूक 890 जैसा ही फ्रेम नजर आ रहा है। साथ ही नया फ्रंट फेसिया होगा। जो की सुपर ड्यूक 1290 और KTM ड्यूक 390 जैसा है। इतना ही नहीं ड्यूक 990 के नए पैरेलल-ट्विन इंजन का आउटपुट ऑनलाइन लीक हो चुकें हैं।

नई KTM ड्यूक 990 में हेडलाइट फेयरिंग को 3D प्रिंटर के इस्तेमाल से बनाया गया है। बता दें यह आखरी डिजाइन संभावित है। इस नई बाइक में ट्विन LED लैंप, साइड स्ट्रिप्स हेडलैंप यूनिट के साथ LED स्ट्रिप्स, फ्रंट फेसिया के ऊपरी हिस्से पर थोड़े लंबे टर्न इंडीकेटर और नए मिरर दिए जाएंगे।

image 50


साथ ही स्विंगआर्म में को हार्ड डिजाइन से बनाया गया है, जबकि सस्पेंशन के लिए WP यूनिट मिलने की संभावना हैं। इंजन के नीचे एक बड़े कलेक्टर के साथ नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी प्रदान किया जा रहा है।

इस नई बाइक में ड्यूक 990 ड्यूक में ड्यूक 890 के इंजन का मॉडिफाइड वर्जन मिल रहा है। इस बाइक में 947cc, पैरेलल-ट्विन पावरट्रेन के साथ मार्केट उतारा जाएगा।
इस नई बाइक में 124bhp की पावर और 103Nm का टाॅर्क पैदा करता है।
लेटेस्ट बाइक के पावरट्रेन का आउटपुट ड्यूक 890 के 122bhp और 99Nm से अधिक है।
इस बाइक को अगले साल लॉन्च किया जायेगा। साथ ही इसकी कीमत ड्यूक 890 की शुरुआती कीमत से अधिक होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top