Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन इन दिनोें बहुत से देशों की यात्रा कर रहे है. लेकिन उनके हाथ केवन नाउम्मीदीं लग रही है. वे जहां पर भी इस युद्ध पर विराम लगाने के लिए जा रहे है, उन्हें केवल और केवन नई चुनौतियां खड़ी मिल रही है. कही से भी इस युद्ध के रूकने की उम्मीद ब्लिंकन को नजर नही आ पा रही है.
बीते शुक्रवार को जब इजरायली प्रधानमंत्री से मिलने के लिए और गाजा के लोगों को जरूरी सुविधांए पहुंचाने के लिए एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे. तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में मदद पहुंचाने से साफ इंकार कर दिया. इसके साथ ही जब उन्होेंन इजरायली अरब पड़ोसी देशों से इस युद्ध को विराम पर रखनें को प्रस्ताव जारी किया तो ये सामने आया कि, सभी देश चाहते है, कि ये युद्ध रूक जाए. जहां पर जाॅर्डन देश के विदेशी मंत्री अयमान सफादी ने इजरायल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होनें कहा, इजरायल युद्ध के दौरान अपराध कर रहा है.
जो बाइडन भी इस युद्ध पर विराम देने के लिए एंटनी ब्लिकंन से इस बारें में अपडेट ले रहे है. जहां पर हर तरफ केवल तनाव की स्थिति ही उत्पन्न होती नजर आ रही है. इस युद्ध को लेकर के एंटनी ब्लिंकन ने फलस्तीनी प्रधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास से भी बातचीत की है, जिसके लिए एंटनी ब्लिंकन कड़ी सुरक्षा के साथ में रामल्लाह पहुंचे थे. इसके बाद ही उन्होनें रात के अंधेरे के समय में इराक का सफर तय किया. जहां पर वे बहुत ही ज्यादा सुरक्षा के साथ में इराक के पीएम शिया अल सुडानी से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही आज तुर्की में हुई एंटनी ब्लिंकन ने राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात में भी उन्हें केवल निराशा प्राप्त हुई है. आपकेा बतादें, कि अर्दोआन ने इजरायल से अपने नाते तोड़ने तक की बात कह दी है.