Gautam Adani: हाल ही में खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि भारत के बड़े कारोबरी गौतम अड़ानी जल्द ही अपनी जानी मानी कंपनी अडानी विल्मर में अपने हिस्से को बेचनें के लिए तैयार है. बताया जा रहा है, कि वे इस महीनें के भीतर इस हिस्से को सेल कर देंगे. जिसमें वे बहुत ही दिग्गज कंपनियों के साथ डील करने के लिए बातचीत में लगे हुए है. इस कंपनी में गौतम अडानी का हिस्सा तकरीबन 43.97प्रतिशत तक का बताया जा रहा है. जिसे वे जल्द से जल्द बेचनें वाले है. जिसमें गौतम अडानी का अपनी इस हिस्सेदारी को बेचनें को प्लान तकरीबन 3 अरब डाॅलर का बताया जा रहा है. हालंकि इस बारें में अभी कोई भी पुक्ता जानकारी प्राप्त नही हुई है.
आपको बतादें कि अडानी विल्मर में पब्लिक शेयर करीबन 12.006 प्रतिशत तक का है. हाल ही में ये सामने आया है, कि अडानी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर और पोर्ट कारोबार की तरफ अपना रूख करने वाले है. जिसके चलते वे जल्द से जल्द विल्मर की इस हिस्सेदारी को बेचकर के इस तरफ अपना फोकस शुरू करना चाहते है. इसके अलावा कर्ज से जुड़ी कोई जानकारी अभी हासिल नही हुई है.
बात करें अगर विल्मर कंपनी के प्रोफिट के बारें में तो आपकेा जानकारी दें दे, कि कंपनी ने बीते वर्ष में तकरीबन 607 करोड़ रूपयों का मुनाफा कमाया था. जहां पर इस साल में आकर के इसके शेयर नीचे गिर रहे है. बेहद ही कम तेजी के साथ इन शेयर्स की वैल्यू में इजाफा देखा जा रहा है. आज भी महज 1 रूपये की बढ़त के साथ ही में ये शेयर 317 रूपये पर बिजनेस कर रहा है. हाल फिलहाल में ये खबर सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है, कि इस अडानी विल्मर में 43.97 की हिस्सेदारी को जल्द से जल्द गौतम अडानी इस महीनें के भीतर बेचने वाले है.