Weather Update: पिछले कई कई दिनों से राजधानी समेत बहुत से राज्यों में कोहरा और धुंध देखनें को मिल रही है. जिसके कारण से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो चुका है. आपको बतादें, कि दीवाली का त्योहार काफी ज्यादा नजदीक है. जहां पर अभी से ही दिल्ली में और एनसीआर में इतना कोहरा और धुंध देखनें को मिल रही है. केवल दिल्ली ही नही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी ठंड का प्रभाव देखनें को मिल रहा है. जहां पर कोहरे और धुंध ने पांव पसार रखें है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि अभी कुछ दिनों तक मौसम के मिजाज में और इस कोहरे में कोई बदलाव नही आने की संभावना है. इसके साथ ही जानकारी प्राप्त हुई है, कि भारत के दक्षिण में बहुत से राज्यों में बारिश हो रही है. जो कि अभी 12 नवंबर तक जारी रहने वाली है.
बात करें पहाड़ी इलाकों कि, तो यहां पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब मौसम साफ है. इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में घने बादल, भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
बताया जा रहा है, कि दिल्ली समेत एनसीआर में अभी कोहरा और हवा के अंदर प्रदुषण अभी ऐसे ही कायम रहने वाला है. जिससे लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज यानि 6 नवंबर को सोमवार के दिन मौसम साफ रहेगा. रविवार को हवा में मिले जहर के लेवल यानि प्रदुषण में हल्की सी गिरावट देखनें को मिली है. जहां पर ये पहले 463 एक्युआई पर था. वहीं पर आज ये 454 तक का हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो ये प्रदुषण अभी इसी तरह से बरकार रहने वाला है.