Mahua Moitra Bribe Case: आपको बतादें कि लोकसभा आचार समिति कल महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. उन पर कुछ समय पहले ही कैश फाॅर क्वेरी का आरोप लगाया गया था. जिसमें ये कहा गया था, कि महुआ मोइत्रा ने तोहफे और पैसे देकर के संसद में सवाल पुछने चाहे है. बतादें, कि इस मामले में महुआ मोइत्रा से लोकसभा आचार समिति ने एक बैठक के दौरान पुछताछ भी की थी. जिसमें से वे बीच में से ही उठकर आ गई थी. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होनें आचार समिति में मौजुद सदस्यों पर नीजी सवाल पुछने को आरोप लगाया था.
ऐसे में लोसभा आचार समिति की मांग की है, कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. खबरों की मानें तो ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही महुआ मोइत्रा के खिलाफ में कार्राई को भी शुरू किया जा सकता है. जिसमें महुआ के खिलाफ लोकसभा के लिए अयोग्य भी बताया जा रहा है. जांच पड़ताल की बता करें, तो भाजपा के नेता विनोद कुमार सोनकर समेत इस लोकसभा की जांच और पड़ताल को पूरा कर लिया गया है. जिसमें फैसला आना बाकी है. जिसमें कि अब एक आखिरी बार विचार विमर्श किया जाएगा, और उसके बाद से लोकसभा आचार समिति के सभी सदस्यों कि सिफारिशें भी ली जानें वाली है.
इसके साथ ही महुआ की परेशानी में अब इजाफा हो सकता है, जिसमें उनके खिलाफ में एक सख्त कदम उठाया जाएगा. ऐसे में आपको बतादें, कि इस लोकसभा आचार समिति के 15 सदस्य भाजपा पार्टी के है. जो कि महुआ के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकते है. आपको बतादें, कि 2 नवंबर के दिन पर महुआ मोइत्रा से इस कैश फाॅर क्वेरी के मामलें में जांच पड़ताल को भी किया गया था. जिसका फैसला जल्द ही सामने आ सकता है.