Chhattisgarh Election; छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यहां देखिए
छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र
1. 21 कुंतल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपए पर खरीदी।
2 महतारी वंदन योजना
3. 18लाख पीएम आवास बनायेंगे।
4. तेंदूपता संग्रहण 5500 पर
5, चरण पादुका फिर शुरु करेंगे।
6 10 लाख तक फ्री उपचार, 500 नए जन औषधि केंद्र
7. यूपीएससी को तर्ज पर परिक्षाएं होंगी।
8. युवाओं को को 50 प्रतिशत लोन
09.गरीब परिवार को 500 में गैस सिलेंडर
10. एम्स की तर्ज पर नए संस्थान बनेंगे।