नई दिल्ली : इस फेस्टिवल सीजन फोन की खरीदारी जमकर ग्राहक कर रहे हैं. तो अगर आप भी ऐसा फोन लेने की सोच रहे हैं जिसका में कैमरा यानी कि प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो, तो अब लॉन्च हो चुका है एक ऐसा फोन जो सबकी हवा निकल रहा है.
ज्यादा जानकारी इस फोन की देने से पहले आपको इस फोन का नाम बता देते हैं. इस फोन का नाम है Huawei Nova 11 SE स्मार्टफोन. इस फोन का बेहतरीन शानदार लुक सभी लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी दीवाना बना रहा है. वहीं इसके बैक साइड में दिए गए कमरे इतनी शानदार हैं कि आईफोन तक का तोड़ कर रहे हैं. तो पूरी जानकारी इस फोन की जान लीजिए नीचे विस्तार से.
Huawei Nova 11 SE के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
तो सबसे पहले शुरुआत करते हैं इस फोन की डिस्प्ले स्क्रीन से. इस फोन में आपको फुल एचडी वाली 6.67 इंच की 90Hz रेजोल्यूशन के साथ गोरिल्ला प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इस फोन में आपको 8GB रैम और 512gb तक का इंटरनल मेमोरी मिलेगा.
Huawei Nova 11 SE के कैमरे
वीडियो और फोटो लेने के आप शौकीन है तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि इस फोन में आपके कैमरे कितने मेगापिक्सल के मिलने वाले हैं. इस फोन में आपको प्राइमरी कैमरा यानी कि इसका पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. वही वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. तो बैक और फ्रंट दोनों साइड से आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते हैं.
Huawei Nova 11 SE की कीमत
कीमत की जानकारी बताने से पहले आपको बता दें इस फोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, बल्कि इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. चीन की करेंसी के हिसाब से इस फोन को बेचा जा रहा है CNY 1,999 यानी इंडियन के हिसाब से लगभग 23,000 रुपये की कीमत पर