नई दिल्ली: वीवो और वनप्लस इन दोनों दनादन बिक्री करते हुए दिख रहे हैं. दोनों स्मार्टफोन कंपनी के हैंडसेट अपनी अपनी बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. इसी बीच सबकी बत्ती गुल करने आ चुका है ओप्पो का नया 5G स्मार्टफोन.
इस ओप्पो के न्यू स्मार्ट फोन का नाम है Oppo A79 5G Smartphone, इसका अमेजिंग लुक लोगों का इतना अट्रैक्ट कर रहा है कि लोग इसके लुक को देखकर ही इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस फोन की डिमांड मार्केट में सबसे तेज देखी जा रही है.
इसकी डिमांड बढ़ने की वजह इसमें दी जा रही दमदार बैटरी साथी इसमें मिलने वाला बेहतरीन कैमरा है. तो अगर आप भी मूड बना रहे हैं ओप्पो का ओप्पो a79 5G स्मार्टफोन लेने का तो, आइए विस्तार से जान लीजिए इस फोन की पूरी डिटेल.
Oppo A79 5G Smartphone Price
शुरुआत करते हैं ओप्पो के इस फोन की कीमत से. अगर आप इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे कि फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको इसपर 13 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद ओप्पो का यह फोन आपको 19999 का पढ़ने वाला है. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट पर आपको कैशबैक यहां तक की 10% की इंस्टेंट छूट भी मिलेगी. यहां तक के अगर आप इस फोन को पूरे पैसे देकर नहीं खरीदना चाहते. तो आप फाइनेंस प्लान के जरिए भी इसको खरीद सकते हैं. फाइनेंस प्लान पर लेने पर आपको कोई ब्याज नहीं देना है.
Oppo A79 5G Smartphone Camera
हर एक स्मार्टफोन अपने ब्यूटीफुल कैमरा और शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है. तो आपको इस ओप्पो a79 5G स्मार्टफोन में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा. वही इस हैंडसेट का सेकेंडरी कैमरा है 2Mp का. बात अगर सेल्फी कैमरे की करें तो फ्रंट में आपको आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.
Oppo A79 5G Display
ओप्पो a79 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसमें आपको फुल एचडी वाली डिस्प्ले मिलने वाली है जो दिखने में काफी बेहतरीन है. इसकी डिस्प्ले आपको 6.72 इंच की मिलेगी. इसके अलावा इस फोन की बैटरी आपको दमदार वाली 5000 mah की दी गई है, जो कि आपको सुपर फास्ट 33 वाट के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ मिलेगी.