नई दिल्ली : धीरे-धीरे अब सर्दियों का मौसम नजदीक आ ही रहा है. ऐसे में सिंघाड़े आने की शुरुआत भी हो चुकी है. यह एक ऐसा फल है जो की पानी में पाया जाता है. इसका सेवन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. साथ ही इसके खाने से आपकी बॉडी को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है. कुछ लोग इसे उबालकर खाते हैं तो कुछ लोग इसे सब्जी बनाकर भी खाना पसंद करते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं यह सिंघाड़ा कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता है. तो आज इस खबर में हम यही जानेंगे कि सिंघाड़ा किन लोगों को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए.
पेट दर्द
अगर आपके भी पेट में चुभन और अक्सर दर्द रहता है. साथ ही साथ ऐंठन कब्ज आदि जैसी समस्या भी आपको होती रहती है. तो ऐसी स्थिति में आप सिंघाड़े का सेवन बिलकुल भी ना करें, यह इस बीमारी को और बढ़ा देगा.
खांसी होगी
अगर आप सिंघाड़े का सेवन कर रहे हैं, तो इसके तुरंत बाद आप बिल्कुल भी पानी न पिए. अगर आप सिंघाड़ा खाने के बाद एकदम से पानी पी लेंगे. तो इससे आपकी खांसी की शिकायत बढ़ जाएगी.
एलर्जी
अगर आपको पानी वाले फलों से परहेज है. यानी आप जब भी पानी वाले फल लेते हैं तो इसके सेवन से आपको एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. तो ऐसे में सिंघाड़े का बिल्कुल भी सेवन न करें. अगर आप इसका सेवन करेंगे तो स्किन एलर्जी होने के चांस और बढ़ सकते है.
प्रेगनेंसी में अच्छा
कोई भी महिला अगर प्रेग्नेंट है तो वह ऐसे में अगर सिंघाड़े का सेवन करेगी. तो उसकी हेलथ के लिए यह अच्छा है. लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन प्रेग्नेंट महिला को सूजन और पेट में दर्द कर सकता है. तो सिंघाड़े जितने सेहत के लिए अच्छे होते हैं, उतने ही अधिक मात्रा में इसका सेवन नुकसान दे सकता है.