Israel-Hamas War: हाल ही में भारत के पत्रकारों के लिए इजरायल में हुए हमास के हमलों की स्क्रीनिंग कराई गई थी. जिसमें पत्रकारों ने इजरायल में हुए 7 अक्टूबर को बहुत ही करीब से देखा और महसूस किया. आपको बतादें, कि गाजा के रास्ते के जरिए से हमास के आतंकी इजरायल में दाखिल हुए थे. जहां पर उन्होनें एक भयावह हमले से हजारों लोगों की जान ली थी. भारतीय पत्रकारो ने हमास के हमलों के वीडियो को जब देखा तो उनकी रूह मानों कांप सी गई हो. उस भयावह मंजर को देखनंे के बाद से पत्रकारों के रोंगटे खड़े हो गए.
बतादें, कि इजरायल से खिलाफ ये आज तक का सबसे खौफनाक और बड़ा हमला था. वहीं पर गाजा के रास्ते से 2 हजार हमास के आतंकियों ने इजरायल की सीमा में घुसपैठ की थी. ये एक बाॅडी कैम फुटेज था. जिसमें लोगों की चीख पुकार कैद हो गई थी. ये वीडियो आंतकियों की तरफ से और पीड़ितो की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें डैशबोर्ड और सीसीटीवी की फुटेज को भी भारतीय पत्रकारों केा दिखाया गया.
इस वीडियो में कुछ फुटेज ऐसी भी थी. जिन्हें फोन के जरिए कैद किया गया था. हमास के इजरायल पर इस हमले में बहुत से लोग मारे गए थे. वहीं लोग बेहद बुरी तरह से घायल हुए थे. 7 अक्टूबर को आसमान से जब राॅकेट की बरसात हमास की तरफ की गई. तो वहां मौजुद लोगों को इस बात का अंदाजा तक नही था. वीडियो में ऐसा लग रहा था. मानों आसमान से मौत बरस रही हो.
इस वीडियो के बीच एक आतंकी का वीडियो भी दिखाया गया. जिसमें एक आतंकी को फोन पर अपने माता पिता से बात करते हुए दिखाया गया. आतंकी फोन पर अपनी माता से कहता है, कि उन्होनें बहुत से यहुदियों को मौत के घाट उतार दिया है. जल्द से जल्द से अपना वाटसएप चैक करें. आतंकी ने इजरायली नागरिकों पर हुए उस हमले की सारी फुटेज केा रिकाॅर्ड किया था. जिसमें यहूदियों को बुरी तरह से मारा गया था. अंत में आतंकी ने अपनी मां से ये कहा, कि मां आपको बेटा एक हीरो है, क्योंकि उसने इतने सारे यहूदियों को मार गिराया है.