नई दिल्ली : मौसमी का जूस पीने के कई सारे फायदे होते हैं. जो हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि अधिक मात्रा में मौसमी का जूस पीने से आपको कई सारे बड़े नुकसान हो सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे भला मौसमी जूस पीने के नुकसान कैसे हो सकते हैं. तो यह जानने के लिए आप इस खबर को अंत तक पढ़े.
मौसमी का जूस लेना हमारी सेहत के लिए लाभकारी होता है. लेकिन अधिक मात्रा में कोई मौसमी का जूस ले रहा है तो यह बड़ा नुकसान आपके शरीर को दे सकता है. तो आइए जानते हैं मौसमी जूस का अधिक सेवन आपके लिए क्या-क्या परेशानियां खड़ी कर सकता है.
सर्दी जुखाम
दोस्तों अगर आप सुबह खाली पेट सबसे पहले मौसमी का जूस अपनी डाइट में ले लेंगे. तो इसका असर सीधे आपकी सेहत पर पढ़ेगा. जिसकी वजह से सर्दी जुखाम होना सामान्य सी बात है. तो हमेशा मौसमी का जूस खाली पेट पीने से जरूर बचें.
एसिडिटी प्रॉब्लम
अगर आप भी अधिक मात्रा में मौसमी जूस ले रहे हैं तो इससे आपको एसिडिक प्रॉब्लम हो सकती है. आपका पाचन तंत्र पूरी तरीके से कमजोर हो जाएगा और गैस कब्ज होने की समस्या भी उत्पन्न होने लगेगी. तो ऐसे में आप ज्यादा मात्रा में मौसमी का जूस अपनी डाइट में न लें तो अच्छा रहेगा.
वॉमिटिंग
मौसमी के जूस में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. वैसे तो हमारे शरीर के लिए विटामिन सी अच्छा सोर्स माना जाता है. लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में मौसमी का जूस ले लेंगे तो इससे आपको पेट संबंधित प्रॉब्लम होने में देरी नहीं लगेगी. साथ ही उल्टी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
दांत पर असर
मौसमी में साइट्रिक एसिड मौजूद होता है. अगर आप इसका अधिक सेवन कर रहे हैं तो इस सीधा असर आपके दांतों पर पड़ेगा. जिसके कारण कैविटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है.