Gori Nagori: राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी आज उस मुकाम पर है कि हर कोई उनका नाम जुबां से जानता है. बिग बॉस में भी अपने गोरी नागोरी को खूब देखा होगा. अपने जलवे गोरी नागोरी ने बिग बॉस में ऐसे बिखेरे की बाहर निकालने के बाद वह एक बड़ी स्टार बन गई.
यहां तक के आए दिन उनके इंटरनेट पर वीडियो धूम मचाते रहते हैं. अपने फुल एनर्जी वाले डांस के लिए गोरी नागोरी काफी फेमस है. उनके हर एक डांस शो में इतनी एनर्जी होती है कि पब्लिक भी पूरी फुल एनर्जी में आ जाती है. फिलहाल गोरी नागोरी का एक ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें वह जोरदार झटके मारते हुए पब्लिक के दिलों को धड़का रही है.
इंटरनेट पर गोरी नागोरी के कई सारे हॉट डांस वीडियो आपने देखे होंगे. उनकी हर एक अदा इतनी सेक्सी अंदाज में प्रजेंट होती है कि लोग भी मदहोश हो जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि आप इनके इंस्टाग्राम पर जाकर भी देख सकते हैं कि उनकी रील वीडियो भी काफी वायरल होती है. आप इस वीडियो को देखेंगे तो गोरी नागोरी की एनर्जी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस कदर डांस में डूबकर लोगों को रिझाने का काम करती है.