नई दिल्लीः इन दिनों भारत में दिवाली के त्यौहार की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है. ऐसे में सभी सामान पर तगड़े ऑफर भी दिए जा रहे हैं जो ग्राहकों को लुभा रहे हैं. इसी के साथ-साथ ऑटो बाजार में भी कई सारे आकर्षित ऑफर दिए जा रहे हैं. जिसके तहत लोग नई-नई गाड़ियां और बाइक्स खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं. तो अगर आप भी इस दिवाली लेने वाले हैं कोई नई बाइक तो हीरो आपको दे रहा है आकर्षित ऑफर.
हीरो की अगर आप Hero Karizma XMR बाइक इस दिवाली सीजन में लेते हैं. तो आपको बहुत ही काम रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी. जी हां दोस्तों अब आप हीरो की हीरो करिज्मा मात्र ₹21000 की डाउन पेमेंट कर आसान किस्तों पर अपने घर ले जा सकते हैं. इस बाइक का लुक एकदम रापचिक और सपोर्ट लुक वाला दिया गया है जो युवाओं के दिलों को धड़का रहा है. वहीं इसमें मिलने वाले मौजूद फीचर और फंक्शन सभी को लुभाने का काम कर रहे हैं. लेटेस्ट और आधुनिक टेक्नोलॉजी पर इस बाइक के सभी फंक्शन काम करते हैं. पूरी डिटेल से हीरो करिज्मा एक्स एम आर की डिटेल बता देते हैं.
Karizma XMR Price
शुरुआत करते हैं हीरो करिज्मा बाइक की कीमत से, इस Hero Karizma XMR बाइक की कीमत शुरू है 1,79,900 रुपये से, यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है. ऑन रोड होने पर यह कीमत हो जाती है 2,06,007 रुपये तक. इसके अलावा अगर आपके पास पूरा बजट देकर इसको खरीदने का मौका नहीं है तो आप टेंशन ना ले. आप फाइनेंस के जरिए भी इसको आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं.
Karizma XMR Finance Plan
अगर आप हीरो की यह स्पोर्ट बाइक फाइनेंस प्लान के जरिए लेना चाहते हैं. तो आपको केवल ₹21000 की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद यह बाइक आपकी हो जाएगी. इसके लिए आपको इस बाइक पर बैंक द्वारा लोन लेना है 1,85007 रुपये का, जिसपर आपको 6 फीसदी ब्याज देना होगा. लोन के बाद डाउन पेमेंट के तौर पर आपको 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद हर महीने आपको 5,628 रुपये मंथली ईएमआई देनी है.