नई दिल्ली : दीपावली आने में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने सभी टू व्हीलर वाहन और फोर व्हीलर वाहन पर भारी भरकम ऑफर्स निकालकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में है. इसी बीच होंडा टू व्हीलर बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी ने अपने आकर्षित फेस्टिवल ऑफर निकालकर धूम मचा डाली है.
अगर आप भी इस दिवाली होंडा का नया स्कूटर या फिर होंडा की नई बाइक लेना चाहते हैं. तो आप काफी किफायती प्लान पा सकते हैं, क्योंकि इस दिवाली आपको भारी भरकम छूट होंडा की बाइक्स और स्कूटर पर मिल रही है.
बता दें होंडा ऑफर Honda Offer के तहत स्कूटर और बाइक लेने पर 5 हजार तक का कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही साथ जीरो डाउन पेमेंट, वो भी 6.99 फीसदी की कम ब्याज दर पर. यह ऑफर सभी ग्रहोको को काफी लुभावने का काम कर रहा है.
होंडा ने लॉन्च की नई बाइक
जहां एक और होंडा ऑफर द्वारा दिए जा रहे ऑफर को लोग काफी पसंद कर रहे है. तो वहीं दूसरी ओर होंडा ने अपने हाल ही में एक नई बाइक लॉन्च की है. बता दें होंडा ने अपनी जिस बाइक को लॉन्च किया है उसका नाम है Honda CB300R, इस बाइक की कीमत शो रूम पर 2 लाख 40 हजार रुपये के आस पास रखी गई है.
इसके अलावा होंडा ने अभी अपनी नई Honda Activa का भी न्यू मॉडल लॉन्च किया है. जो की HONDA Activa Limited Edition मॉडल है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 80 हजार रुपए है. जो की इसकी शो रूम प्राइस है.
होंडा का ऑफर इस दिन तक सीमित
अगर आप भी ऊपर खबर में बताए गए ऑफर की लास्ट डेट जानना चाहते है तो आपको बता दें, फिलहाल होंडा द्वारा इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है कि यह ऑफर आखिर कब तक चलेगा. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए यह ऑफर होंडा द्वारा दिया जा रहा है.