Karwa Chauth 2023: हिंदु धर्म में करवा चौथ के व्रत का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. जिसमें विवाहित और अविवाहित महिलांए इस व्रत को करती है. विवाहित महिलांए अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत के रखती है. वहीं अविवाहित महिलांए इस व्रत केा जल्द से जल्द शादी हो जानें के लिए रखती है. ऐसा माना जाता है, कि अगर कोई लड़की इस व्रत केा पूरे मन से करती है, तो उसकी शादी जल्द से जल्द हो जाती है. तो अगर आपकी भी शादी में कोई अड़चन या फिर कोई परेशानी आ रही है, तो कल के दिन से व्रत जरूर करें. इसे आपके घर में जल्द से जल्द से सहनाई बज जाएगी.
ये उपाय करें
करवा चैथ के दिन अविवाहित कन्या को स्नान आदि कर के, ध्यान कर भगवान शिव का पूजन अवश्य तौर पर करना चाहिए. इसके साथ ही आपको भगवान शिव को 5 नारियल अर्पित करने होंगे. इससे जल्द से जल्द ही आपको विवाह हो जाएगा.
इसके अलाव शीघ्र विवाह के लिए आपकेा भगवान शिव समेत माता पार्वती का पूजन करना चाहिए और उनका ध्यान आदि पूरी श्रद्धा के साथ में करना चाहिए. जिसमें आपको माता पर सिंदुर अर्पित करना है. इस सिंदूर को आप अपने माथे पर लगा लें. जिससे अति शीघ्र ही आपको आपका मनचाहा वर अवश्य ही प्राप्त हो जाएगा.
अगर किसी कन्या की कुंडली में कोई दोष या फिर रूकावट है, जिसके कारण से विवाह में बाधा उतपन्न होती है, तो ऐसे में आपको एक उपाय करना होगा. जिसमें आपको एक लौटा जल का भरकर के उसमें बेल पत्र, काले तिल और कच्चा दूध मिला कर के भगवान शिव का अभिषेक करना होगा. जिससे अति शीघ्र ही आपको आपकेा जीवनसाथी मिल जाएगा.
वहीं इसके अलावा आप करवा चौथ के पावन पर्व पर माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित कर सकते है. इससे आपके विवाह में आने वाली रूकावट का हल होगा और शीघ्र ही आपकेा विवाह भी हो जाएगा.