Dhanteras 2023: दीवाली अब काफी नजदीक है. वहीं पर दीवाली से पहले धनतेरस को त्योहार आने वाला है. आपको बता दें, कि धनतेरस के त्योहार को दीवाली से भी ज्यादा माना जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. जहां पर इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नंवबर के दिन पर मनाया जानें वाला है. आपकेा बतादें, कि अगर आप इस दिन अपने घर की दक्षिण दिशा में दिया लगाते है, तो ये आपके लिए बेहद शुभ होता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें आपको अपने घर में लेकर के आना चाहिए और आपके घर में भी फिर लक्ष्मी का वास हो जाएगा. तो आइए जानते है.
आपको बतादें, कि इस साल 10 नवंबर के दिन प्रदोष काल के दौरान माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, कुबेर महारज और भगवान धनवंतरी का पूजन किया जाता है. ऐसे में इस दिन कुछ चीजें खरीदनें का बेहद महत्व होता है. जिसमें आप अगर ये चीजें खरीदतें है, तो आपके घर मे कभी भी धन की कमी नही आएगी. तो ये है वो चीजें.
मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना गया है, कि धनतेरस के दिन सोना और चांदी अवश्य खरीदना चाहिए. इससे धन की कमी कभी भी नही होती है. इसके साथ ही इस दिन झाडू खरीदना भी काफी अच्छा माना गया है, क्योंकि झाडू का सीधा संबध माता लक्ष्मी के साथ होता है, इसलिए आपको इस दिन झाडू खरीदनी चाहिए.
इस शुभ पर्व पर आप अपने घर में गोमती चक्र केा भी खरीदकर के ला सकते है. जिससे माता लक्ष्मी का वास आपके घर में होगा. वहीं आपके घर में कभी भी धन और वैभव की कमी नही आएगी. इसके साथ ही आप अपने घर पर इस दिन पीतल के बर्तनों को खरीद कर ला सकते है.