Israel-Hamas War: पिछले 25 दिनों से लगातार इजरायल और हमास के बीच में खूनी जंग जारी है. जो कि अब धीरे धीरे महीनें में तब्दील होती जा रही है. इस जंग के रूकने का अभी तक कोई भी नामों निशान नजर नही आ रहा है. वहीं पर गाजा में लगातार मौत का आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है. जिसमें महिलांए, बच्चें और बुजुर्ग अपना दम तोड़ दे रहे है. बच्चों के सामने ही उनके परिवार वाले रो रहे है, उनकी मौतें हो रही है. जिसका प्रभाव बच्चों पर सदमें के तौर पर नजर आ रहा है. ऐसे में हमास के आतंकियों ने भी इजरायली नागरिकों को अपने चुंगल में फसा के रखा हुआ है. रिपोर्ट से सामने आया है, कि तकरीबन 200 से भी ज्यादा इजरायली लोग हमास के आतंकियों के कब्जे में है. वहीं 1,400 से भी ज्यादा इजरायली लोगों को अभी तक मारा जा चुका है. दोनों ही तरफ से ये लड़ाई अब आर पार की होती नजर आ रही है. जिसमें अभी तक इजरायली सेना ने हमास के बहुत से ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इजरायली सेना हवाई हमलों और जमीनी तौर पर हमले कर रही है. जहां पर इजरायली की सेना ने इस बात की कसम खाली है, कि वे हमास का खात्मा कर के ही दम लेंगे.
वहीं गाजा के लोग इस समय बुहत ही खौफनाक मंजर से गुजर रहे है. जिसमें उन्हें किसी भी तरीके की कोई सुविधा नही मिल रही है. गाजा में लोग डर में जी रहे है. जहंा पर उन्हें ये खौफ हर समय सताता ही रहता है, कि पता नही कहां से कोई गोली या बम ना आ गिरें. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभी तक इस जंग में तकरीबन 8 हजार लोग अपनी जानें गवा चुके है. जहां पर दिनों दिन इस आकड़े में केवल इजाफा ही देखनें को मिल रहा है.
हाल ही में इजरायली सेना की एक महिला सैनिक को हमास की गिरफ्त से छुड़वा लिया गया है. जिसके बारें में जानकारी स्वंय इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से सोशल मीडिया पर दी गई है.