Chattisgarh Election 2023: चुनाव आयोग ने हाल ही में मतदान केंद्र में वोट देनें वाले बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिए एक सुविधा को उपलब्ध कराया है. खबरों के हवाले से पता चला है, कि बुजुर्गों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए उनके लिए निर्वायन कार्यालय में लेकर आने की और छोड़ कर आने की जिम्मेदारी कार्यलय की होने वाली है. वहीं बुजुर्गाें के लिए एक टीम पहले से ही तैनात रहने वाली है.
हाल ही में निर्वाचन केंद्र की मुख्य पदाधिकारी ने इस बारें में जानकारी को साझा करते हुए बताया है, कि दिव्यांग जनों को और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उनके घर पर ही डाक मतपत्र को भिजवाया जाएगा. जहां पर वे अपना मत वहीं पर से दे सकते है. निर्वायच केंद्र में इन दोनों ही वर्ग के लोगों के लिए सुविधाओं को प्रबंध किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त उन्होनें बताया, कि दिव्यांग जन या फिर कोई भी बुजुर्ग अगर निर्वाचन केंद्र में चल कर के आकर के वोट देना चाहता है, तो इसमें भी उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जानें वाली है. जिसमें उन्हेें निर्वाचन केंद्र तक लेकर आने की और लेकर जानें की दोनों ही तरह की सुविधांए निर्वाचन केंद्र की तरफ से उपलब्ध कराई जानें वाली है. इसके लिए बुजुर्ग जनों को अपना नाम पहले से ही निर्वायन केंद्र में रजिस्टर कराना होगा.
ये सुविधांए होगी उपलब्ध
आपको बता दें, कि इस मतदान के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की मदद और सेवा के लिए पहले से ही एनएसएस, स्काउट गाइड और एनसीसी को तैनात कर दिया जाएगा. इस मतदान केंद्र में इस बात का भी बहुत ध्यान रखा जानें वााला है, कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति जैसे कोई भी 80 साल से ज्यादा का व्यक्ति या कोई बुजुर्ग महिला मतदान के लिए लाइन में ना लगें. इसके साथ ही उन्हें इंतजार ना करना पड़े इसके लिए उन्हें पहले वोट देेनें की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही जो लोग देख नही सकते है. इस चुनाव में सभी ईवीएम मशीन पर प्रत्याश्यिों को नाम भी ब्रेल लीपी की मदद से लिखा जा रहा है. जिसकी मदद से वे आसानी से इसमें अपना वोट दे सके.