New Rules: खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि 1 नवंबर से बहुत से नियमों में बदलाव होने जा रहे है. जिससे आम आदमी की जेब पर असर देखनें को मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें. रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि इस नंवबर में गैस समेत कई चीजों के दामों में बदलाव देखनें को मिल सकता है. जिसमें गैस के प्राइस को भी हर महीने पहले दिन पर ही तय किया जाता है. जिसमें रसोई के लिए घरेलू और कमर्शियल सिलंेडर शामिल है. वहीं कुछ चीजों के इंपोर्ट को लेकर के भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है.
रसोई के गैस सिलेंडर के दामों में हो सकता है बढ़ोतरी
त्योहारी सीजन में काफी चीजों की डिमांड बढ़ जाती है. जिसमें कई बार चीजों के दाम बढ़ जाते है. अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस त्योहारी सीजन यानि 1 नवंबबर से रसोई में इस्तेमाल होने वाला घरेलू और कार्मिशयल एलपीजी सिलेंडर थोड़े ज्यादा दामों के साथ आ सकता है. अब क्योंकि महीने की पहली तारीख को ही इन सिलेंडरों की कीमतों को ऐलान किया जाता है. जिसमें ये तय किया जाता है, कि सिलेंडरों के दाम क्या रहने वाले है.
ई चालान के नियमों में होगा बदलाव
हाल ही में एनआईसी की एक रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि आने वाले इस नवंबर के महीने में जिन भी लोगों को बिजनेस 100 करोड़ रूपयों के पार है, वे अपने जीएसटी चालान को ई पोटर्ल पर अपलोड़ जरूर करेंगे. इस नए नियम को 1 नवंबर से शुरू किया जाएगा लेकिन इसका फैसला सितंबर के महीने के दौरान ही ले लिया जाएगा.
इंपोर्ट में हो सकता है बदलाव
दरअसल सरकार की तरफ से 30 अक्टूबर तक टैबलेट, लैपटाॅप, कम्प्यूटर जैसे बहुत से इलेक्ट्रिक सामानों के इम्पोर्ट को लेकर के सरकार ने कुछ छूट प्रोवाइड कराई थी. जिसमें 1 नवंबर के बाद से शायद ही कोई बदलाव आ सकता है. हालंाकि अभी इस बारें में कोई पुक्ता जानकारी प्राप्त नही हुई है. इस इपोंर्ट में छूट जारी रहेगी या नही इस बात का फैसला 1 नवंबर को ही लिया जानें वाला है.