Chattisgarh Election 2023: देशभर में चुनाव को लेकर के माहौल काफी गर्म बन हुआ है. जहां पर आए दिन दलों के बीच में एक नई बहस छिड़ी होती है. इसके साथ ही में नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए देखें जा रहे है. सभी पार्टियां अपनी उपलब्धियों केा गिनावानें में लगी हुई है, जिससे वे चुनाव में अपनी विजय को पक्का कर सके. ऐसे में छत्तीसगढ़ के अंदर चुनाव को लेकर के बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा का बड़ा बयान सामने आया है. जहां पर उन्होनें कहा है, कि प्रदेश में काफी लंबे समय से ग्रहण चल रहा है, जिसकों हटाना अब बेहद जरूरी हो चुका है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर कसा बड़ा तंज
कांग्रेस पार्टी पर अपने निसानें को साधते हुए, उन्होनें कहा है, कि कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिए कोई बेहतरीन योजना उपलब्ध नही कराई है और ना ही कभी जनता के बारें में सोचा है. कांग्रेस पार्टी अपने परिवारवाद को ही बढ़ावा देने में लगी हुई है. ऐसे में प्रदेश के अंदर लगे इस ग्रहण को हटाना अबअ जरूरी हो चला है. इसके साथ ही उन्होनें कांग्रेस पार्टी को लेकर के कहा है, कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कभी विकास के विषय में कोई चर्चा नही करती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के विकास के बारें में कुछ सोचती ही नही है. जहां पर लोगों को कोई कल्याणकारी योजना भी प्राप्त नही हुई है. पांच साल से चल रहे इस कांग्रेस पार्टी के ग्रहण को अब हटाना जरूरी है. जिसका फैसला जनता को स्वंय ही लेना होगा. जनता खुद ही इस बात का निर्णय करें कि वे प्रदेश के अंदर विकास चाहती है या फिर ग्रहण. इसके साथ ही उन्होनें अपने बयान के पूरा करते हुए कहा कि जनता कौनसी पार्टी को चुनने वाली है. वो पार्टी जो जनता की सेवा के लिए है, या वह पार्टी जो अपनी सेवा के लिए सरकार बनाए बैठी है.