Mera Yuva Bharat: हर रविवार हम सभी ने पीएम मोदी के खास शो मन की बात को काफी बार रेडियो पर सुना होगा. ऐसा ही एक और शो मेरा युवा भारत भी रेडियो पर जल्द ही सुनाई देनें वाला है. युवा को संबोधित करने के लिए मेरा युवा भारत की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. वहीं पर इस शो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू करने वाले है. बताया जा रहा है, कि भारत के युवा को राष्ट्र के निर्माण में संयोग दिलानें के लिए इस चैनल को शुरू किया जानें वाला है. जिसको 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मअवसर पर शुरू किया जानें वाला है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही ें 51 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बहुत से दरवाजों को भी खोल दिया है. ये रोजगार युवाओं को रेलवे, डाक, राष्ट्र निर्माण और भी कई सेक्टर के दौरान मिलने वाला है.
रोजगार तकरीबन 51 हजार युवाओं को उपलब्ध कराया जानें वाला है. वहीं पीएम मोदी ने इस बारें में जिक्र करते हुए ये भी बताया राष्ट्र काफी उन्नती कर रहा है, जहां पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में भी अब काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो चली है. इसमें नए पुराने सभी तरह से रोजगार अवसर शामिल है. बता दें, कि ना केवल रोजगार के अवसरों को पीएम मोदी ने उपलब्ध कराया है. बल्कि रोजगार में नियुक्ति को लेकर के पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनानें के लिए भी कार्य किया जा रहा है. खेल में भारत काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है, जहां पर इस सेक्टर में बेहतरीन बदलाव के लिए उन्होनें बयान दिया है. जिससे देश का युवा और भी आगे जा सके.
जल्द ही शुरू होने वाला है मेरा युवा भारत शो
हाल ही में पीएम मोदी ने इस बारें में जानकारी को साझा करते हुए बताया है, कि इस शो को जल्द से जल्द 31 अक्टूबर को शुरू किया जानें वाला है. जिसके लिए अलग से वेबसाइट भी लाॅन्च होने वाली है. इसके साथ ही उन्होनें देश के युवाआंें को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए भी कहा है.