शेयर मार्केट के बेहतरीन और बड़े निवेशकों में हमेशा मुकेल अग्रवाल का नाम आता है. सभी उनके निवेश करने के पैटर्न पर नजर रखतें है. शेयर मार्केट में ऐसा कोई नही होगा, जो ये ना देखता हों, कि मुकुल कौनसी कंपनी में कितना इनवेस्ट करने जा रहे है. बीतें सितंबर में भी उन्होनें अपने पोर्टफोलियो में दो कंपनियों के तहत अपने शेयर्स में बढ़ोतरी की है. बता दें, कि उन्होनें 1 फीसदी से ज्यादा अपना शेयर इन कंपनियों में बढ़ा लिया है. सितंबर से उन्होनें जिन कंपनियों में अपना शेयर बढ़ाया है, उनमें से दो कपंनियों का नाम सामने आ चुका है. जिसमें कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्टस के साथ जोटा हेल्थकेयर का नाम बताया गया है. जिनमें मुकुल ने 1 फीसदी से ज्यादा शेयर बढ़ा दिया है. ट्रेडलाइन से मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चलता है, कि मुकुल के पोर्टफोलियो में इस समय 53 शेयर है, जिनकी कीमत 4038 करोड़ की है.
बताया जा रहा है, कि सितंबर के महीने में मुकुल ने अपने शेयर को कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्टस में जून के 4.3 फीसदी हिस्सेदारी से बढ़ाकर के सितंबर के तीसरे सप्ताह में इसे 8 फीसदी हिस्सेदारी तक पहुंचा दिया है. इस दौरान कंपनी में उन्होनें अपने पोर्टफोलियो में इस कंपनी में अपने हिस्सेदारी को तकरीबन 3.7 प्रतिशत तक बढ़ाया है. जहां पर उनके पास इस कंपनी के 58.88 लाख शेयर इस समय मौजुद है. एनएसई पर इस कंपनी के शेयर तकरबीन 200.20 रूपये के दाम पर चल रहे है. जिसमें हाल ही में 3 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है. वहीं ये जून के महीनें में 75 फीसदी तक का मजबूत बना रहा था. 11 सितंबर के महीनें में इसका दाम हाई पर था, जहां पर 6 महीनों के अंदर ही इन शेयरों में 128 रूपये की बढ़ोतरी देखनें को मिली और इसका दाम 248.40 रूपये तक पहुंच गया था. वहीं फार्मा सेक्टर से जोटा हेल्थकेयर कंपनी. जो कि बेहद बड़ी कंपनी है. उसमें जून के महीनें में मुकुल की हिस्सेदारी 5.2 फीसदी तक की थी. जिसे उन्होनें बढ़ाकर के 6.8 कर लिया ह. एनएसई पर इसका प्राइस अब 415.80 रूपये का हो गया है.