Rojgar Mela: हाल ही में प्रधानमंत्री ने युवाओं को लेकर के रोजगार के बहुत से नए पुराने दरवाजों को खोल दिया है. जहां पर वर्चुअल तरीके से 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है. जिसके चलते इस समय सरकार युवाओं के लिए काम कर रही है.
किन विभागों में होने वाली है नियुक्ति
पीएम मोदी ने युवाओं के लिए रोजगार की पहल कर दी है. वहीं इनमें नए पुराने सभी तरह के सेक्टर में रोजगार की प्राप्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है. बताया जा रहा है, कि युवाओं के आगे के भविष्य के लिए इस मिशन को शुरू किया गया है. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया को भी इस दौरान पारदर्शी बनाए रखनें की कोशिश की जानें वाली है. जिससे उन्हें नियुक्ति के सभी स्टेप्स का पता चल सके. वहीं उनके लिए ये सब सरल प्रक्रिया के दौरान हो सके. रोजगार के लिए 51 हजार युवाओं को भी इस बात का भरोसा दिलाया जा रहा है. बात करें अगर नियुक्तियों को लेकर तो आपको बता दें, कि इसमें रेलवे, स्वास्थय, डाक, शिक्षा और राजस्व में रोजगार का विकल्प दिया जा रहा है. इन सभी विभागों में 51 हजार युवाओं के लिए रोजगार के लिए अवसर दिए जा रहे है.
पीएम मोदी ने हाल ही में अपने इस रोजगार मिशन के लिए एक बयान दिया है, जिसमें उन्होनें कहा है, कि देश में निरंतर गती हो रही है. जिसके चलते युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिल सकते है. वहीं इनमें देश के पुराने सेक्टर भी शामिल है. जिनमें युवाओं को रोजगार के बेहतरीन विकल्प मिल सकते है. इस मिशन के दौरान तकरीबन 51,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.पीएम ने यहां पर भारत के स्पोटर्स लंैडस्केप को लेकर भी चर्चा की है. जहां पर उन्होनें कहा है, कि खेलों के सेक्टर में भी काफी बदलाव होने वाले है. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ सकते है.