Onion Prices: अभी कुछ समय पहले ही टमाटरों के दामों ने आम आदमी की जेब पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाला था. जहां पर अब टमाटर के दाम ठीक हुए है. वही अब प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. मार्केट में तेजी से प्याज के दामों में इजाफा देखनें को मिल रहा है. अब मार्केट में प्याज के दाम तकरीनब 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रही है. बता दें, कि मार्केट में प्याज की आपूर्ति के कारण से इन दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.
खबरों के हवाले से पता चला है, कि नवरात्री से पहले जब प्याज के दाम 25 से 30 रूपये किलो तक के थे. जो कि ये बढ़कर के 55 से 60 प्रति किलो के हिसाब से हो गए थे. वहीं इन दिनों में इस दाम में बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. जहां पर अब प्याज के दाम 65 से 70 रूपये प्रति किलो तक हो गए है. बढ़ती कीमतों को देखतें हुए ग्राहकों को काफी ज्यादा मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों से हुई बातचीत में बताया गया है, कि पहले प्याज के दाम प्रति किलो के हिसाब से 20 रूपये में उपलब्ध होती थी. वहीं इस समय प्याज के दाम 50 से 60 रूपये किलो के हिसाब से मिल रहे है. ऐेसे में आगे चलकर के काफी परेशानी आ सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ना केवल प्याज के दामों में ही इन दिनों बढ़ोतरी देखनें को मिली है. बल्कि टमाटरों के दामों में भी इन दिनों इजाफा हुआ है. 20 रूपये प्रति किलो से टमाटर के दाम अब 40 से 45 रूपये प्रति किलो के दाम पर पहुंच चुके है. वहीं पर खबरों के हवाले से पता चला है, कि ये दाम अब 70 रूपये प्रति किलो भी जा सकता है. इसके साथ ही प्याज के दामों में अभी इस समय दीवाली तक कोई गिरावट आने के आसार नही है.