नई दिल्ली : एक ऐसी बाइक जो इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर हमेशा अच्छी सेल्स करती है. साथ ही गांव की सड़कों से लेकर शहर तक फर्राटे भारती है. ये बाइक कोई और नहीं बल्कि हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक है. यह एक ऐसी बाइक है जिसको लोग इसके माइलेज के लिए काफी पसंद करते है. लेकिन अब बड़ा धमाका करते हुए टू व्हीलर बाइक कंपनी होंडा ने बड़ा फैसला कर डाला है.
जी हां दोस्तों अब होंडा द्वारा हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने होंडा की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एक ऐसी बाइक आने जा रही है जो हीरो के पसीने निकाल देगी. जी हां दोस्तों इस होंडा द्वारा लॉन्च की जा रही है डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली Honda Dream Yuga Bike
यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसके फीचर और फंक्शन एकदम लेटेस्ट और न्यू होंगे. साथ ही इसका माइलेज एकदम तगड़ा और इंजन एकदम धांसू है. इसके अलावा और क्या कुछ खास मिलेगा आइए जानते है.
Honda Dream Yuga की लॉन्च डेट?
जानकारी के लिए आपको बता दें होंडा की इस Honda Dream Yuga की लॉन्चिंग बहुत ही जल्द होने वाली है. फिलहाल अभी होंडा द्वारा यह साफ नहीं किया है कि आखिर कौनसी डेट तक Honda Dream Yuga 100 को ऑटो बाजार में पेश किया जाएगा. लेकिन खबर है की अगले साल यानि 2024 में इसको लॉन्च करने की प्रक्रिया चल रही है.
Honda Dream Yuga के ख़ास और लेटेस्ट फीचर्स
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसमें आपको एकदम न्यू और डिजिटल वाले दिए है. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ यूएसबी आदि जैसे सभी फीचर्स मिलने वाले है.
Honda Dream Yuga की कीमत
रिपोर्ट्स में आया है की इसकी कीमत तकरीबन 70,000 की एक्स शोरूम पर
होगी.





