Volvo Electric Car को अब बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदें, जानें ऑफर

Picsart 23 10 28 09 12 42 609

नई दिल्ली : जहां एक और नई नई गाड़ियां आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर शानदार लुक में मिल जाएंगी. लेकिन इसी बीच अब लोग पेट्रोल डीजल वाली गाड़ी को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेना पसंद कर रहे है. तो अगर आप भी तलाश में है एक ऐसी गाड़ी लेने की जो पेट्रोल और डीजल वाली नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक हो. तो अब आपके पास है बहुत ही बड़ा मौका, जिसके तहत आप Volvo XC40 Electric Car तगड़े डिस्काउंट के साथ पा सकते है.

दिवाली पर Volvo XC40 पर भारी छूट

इन दिनों देश में फेस्टिवल सीजन है, तो ऐसे में दिवाली ऑफर के तहत Volvo XC40 Recharge Festive Discount दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) पर भारी डिस्काउंट पा सकते है. कंपनी अपने ग्राहकों को खुश रखने, साथ ही अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए इसपर 1.78 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.

Volvo XC40 Recharge का बेटरी पैक और जबर्दस्त रेंज

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को अगर आप लेने वाले ही तो इसकी बैटरी और रेंज की जानकारी भी जान लीजिए. इसमें कंपनी द्वारा 78kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा रहा है. जिसको डुअल मोटर सेटअप के साथ लगाया गया है. इस बैटरी के क्षमता 408 पीएस की अधिकतम पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाली बैटरी में से है. इसके अलावा आप इसको सुपर फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते है, इसका चार्जर आपको 150 kw का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है.

Volvo XC40 Recharge की कीमत

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कीमत की जानकारी भी दे देते है. फेस्टिवल ऑफर में यह गाड़ी आपको 56.90 लाख रुपये में मिलेगी, जो की इसकी शो रूम प्राइस, डिस्काउंट होने के बाद इसकी कीमत 55.12 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं इसमें सिंगल चार्ज पर 418 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top