नई दिल्ली : हर किसी को अपनी अदाओं से मदहोश करने वाली डांसर हरियाणवी स्टार सुनीता बेबी पायल छनकाकर डांस करती हुई दिख रही है. उनकी अदाओं के जलवे इस कदर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसे लोग लाखों तक व्यूज दे चुके हैं.
यहां तक की डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिनके डांस को देख फैन दीवाने हो जाते हैं. अगर कहीं भी वह गांव में स्टेज शो करने चली जाती हैं, तो लोगों की भीड़ इस कदर जमा हो जाती है कि लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लग जाते हैं.
अबकी बार टाइट फिटिंग वाले सूट में सुनीता बेबी के मस्त सुपर हॉट डांस वाले ठुमके वाले हुए हैं. वीडियो में डीजे की धमक पर ऐसे डांस के जलवे और अपने एक्सप्रेशन बिखरे हैं कि लोग कमेंट में भर भरकर प्यार दे रहे हैं.
Sunita Baby के लिए लोग बहुत ही सुंदर-सुंदर कमेंट इस वीडियो पर कर रहे हैं. एक यूजर ने इस डांस को देखकर सुनीता बेबी के डांस को सुपर हॉट और सबसे गजब का डांस बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सुनीता बेबी के आगे सारी हरियाणवी डांसर फेल है. इसके अलावा अन्य यूजर मस्त डांस ब्यूटीफुल डांस वेरी नाइस और आपके आगे सब जीरो आदि जैसे कमेंट करते हुए सुनीता बेबी का हौसला बढ़ा रहे हैं.