US News: रूस और यूक्रेन के बीच की जंग अभी जारी है. जहां पर युक्रेन के निरंतर साथ के लिए अमेरिका हमेशा खड़ा रहता है. अब ऐसे में एक बार फिर से यूक्रेन की सहायता के लिए अमेरिका ने अपना हाथ बढ़ाया है. जहां पर अमेरिका देश ने यूके्रन को सहायता के लिए तकरीबन 150 मिलियन डाॅलर के सैन्य उपकरण और हथियार देने के लिए बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका यूक्रेन को रूस के खिलाफ जीत दिलानें के लिए बार बार आगे आता है.
हाल ही में इस जानकारी को एक प्रेस बयान के जरिए जाहिर किया गया है, जहां पर अमेरिका ने यूक्रेन की सहायता के लिए सैन्य उपकरण और हथियारों केा लेकर के न्यू पैकेज की घोषण की है. बता दें, कि ये उपकरण और सैन्य हथियार तकरीबन 15 मिलियन डाॅलर तक के है. इनमें तोपखानें और वायु रक्षा के साथ साथ ही में टैंक रोधी क्षमताओं की मदद यूक्रेन को उपलब्ध कराई जानें वाली है.
अमेरिका के रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दिया बयान
यूक्रेन की मदद के लिए एंटनी ब्लिंकन का बयान सामने आया है, जहां पर उन्होनें बताया है, कि अमेरिका ने यूक्रेन की मदद के लिए वायु रक्षा उपकरण, सैन्य हथियार और एंटी टैंक और तोपखानें जैसी मदद देनें का ऐलान किया है. जिसकी मदद से रूस के खिलाफ यूक्रेन इस जंग केा जीत सके. वहीं जिन यूक्रेन के क्षेत्रों पर रूसी सेना ने अपना कब्जा जमाया है, उन क्षेत्रों को यूक्रेन की सेना छुड़ा सके. जिसमें अमेरिका से मिल रही सैन्य हथियारों की ये मदद उनके इस युद्ध में आगे चलकर के काफी काम आ सकता है. जिसमें 150 मिलियन डाॅलर की सहायता यूक्रेन को यहां पर दी जा रही है.
सैन्य उपकरण और हथियारों की सहायता के साथ ही में यूक्रेन को आगे चलकर पर भी अमेरिका का साथ मिलता रहेगा. इस बात का दावा अमेरिका की तरफ से किया गया है. इसके साथ ही उन्होनें कहा, कि जब तक रूस की तरफ से ये जंग रूक नही जाती है, तब तक यूक्रेन को अमेरिका से मदद मिलती रहेगी.