नई दिल्ली : सुनीता बेबी की अदाएं किसी से छुपी नहीं है. हर कोई उनके डांस का इतना बड़ा फैन है कि आप उनके डांस शो से अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी तादात में लोग उनके दीवाने हैं. हर एक व्यक्ति सुनीता बेबी के डांस शो में मौजूद होता है. चाहे वह नौजवान हो या फिर बुजुर्गों हर कोई बेबी की अदाओं को देखकर झूमने लगते हैं.
अबकी बार तो नीले सूट में सुनीता बेबी का “मेरी जवानी मांगे पानी” नाम के हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो सामने निकलकर आया है. वीडियो में सुनीता बेबी हॉट एक्सप्रेशन देते हुए सेक्सी डांस स्टेप मूव्स कर रही है.
बेबी ने ऐसे ऐसे धमाकेदार डांस स्टेप किया कि बुजुर्ग भी स्टेज पर चढ़कर उनके साथ नाचने पर मजबूर हो गए. उनकी अदाओं के दीवाने लोग इस कदर है कि बुजुर्गों तक को जवानी चढ़ जाती है. यही नजारा इस डांस वीडियो में देखने को मिला. उनके पावरफुल परफॉर्मेंस और सेक्सी अंदाज को देखा हर कोई उनकी इस वीडियो को बार-बार देख रहा है.
सुनीता बेबी के अलावा भी कई हरियाणवी डांसर है जो अपने डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी रहती है. इस लिस्ट में सुनीता बेबी मुस्कान बेबी कोमल रंगीली कोमल चौधरी आदि जैसी सभी सुपर हॉट डांसर शामिल है.