नई दिल्ली : भारत देश एक कृषि प्रधान देश है. इसी चीज का दुनिया भर में नाम है. वहीं अगर किसानों की बात की जाए तो किसानों के लिए नए-नए प्लान और नई-नई योजनाएं उनकी आर्थिक मदद करने के लिए सरकार समय-समय पर चलती रहती है. इन सभी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आर्थिक मदद में थोड़ी राहत पाते है.
सबसे बड़ी स्कीम किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा चलाई गई है जिसका नाम है पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Yojana) यह एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत रजिस्टर्ड किसानों को हर 4 महीने में ₹2000 मिलते हैं. इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा 2018 से शुरू की गई थी. अब तक यह लगातार जारी है हर 4 महीने में किसानों के खाते में ऑटोमेटिक ₹2000 आ जाते है. लेकिन आप इन पैसों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.
किस्त में बड़ा बदलाव
आपको बता दें किसानों को दी जा रही आर्थिक मदद हर साल ₹6000 के तौर पर दी जाती है. लेकिन आप यह किस्त बढ़कर ₹10000 साल कर दी जाएगी. यानी अब किसानों को हर चार महीने में ₹2000 के बजाय ₹3000 आएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी मोदी सरकार की ओर से कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
लेकिन एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पीएम किसान योजना के तहत सरकार द्वारा इस रकम में बढ़ोतरी की जा रही है महंगाई को देखते हुए. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जहां एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई सारे किसान हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ठीक नहीं है. ऐसे में वह सभी किसान फसलों को अच्छा करने के लिए खरीदने वाले खाद और अन्य पदार्थ को इन पैसों से खरीद सके. तो यह क्या वाकई मोदी सरकार द्वारा किया जाएगा इसका पता आने वाले वक्त में ही लगेगा.