नई दिल्ली : दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो बैंक द्वारा लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं. तो अगर आप भी बैंक लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना है कि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छे तरीके से बना हो. सीधे तौर पर कहा जाए तो बैंक लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है. इसलिए हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को एकदम अच्छा रखें.
जिस भी बैंक में अपने लोन के लिए आवेदन किया है. वह सबसे पहले आपकी क्रेडिट स्कोर पर ही नजर डालेंगे. क्रेडिट स्कोर पर नजर डालकर ही वह आपके बैंक लोन की कन्फर्मेशन देंगे. क्रेडिट स्कोर अच्छा होना आपकी फाइनेंसियल कंडीशन को दर्शाता है और यह दिखाता है कि आप कितने सक्षम है लोन की भरपाई करने के लिए. जब भी आप कहीं से लोन लेंगे तो सबसे पहले यही स्कूल चेक किया जाता है. तो आप समझ सकते हैं कि लोन लेने की प्रक्रिया में यह कितना अहम भूमिका निभाता है.
वहीं अगर किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर डाउन या फिर खराब होता है तो कोई भी लोन देने से एकदम मन कर देता है. ऐसे में एक्सपर्ट का यही कहना है कि हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखें. तो आईए जानते हैं कुछ विशेष सुधार जिनको आप करके अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा बना सकते हैं.
ईएमआई न हो मिस
अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है और आप अपनी किसी भी ईएमआई का क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करते हैं, तो इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि आप अपनी ईएमआई को समय पर भरें. अगर आप टाइम बीतने के बाद अपनी ईएमआई भरते हैं. तो आपको एक्स्ट्रा पैसे भी देना पड़ते हैं. साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है. तो इस चीज का विशेष ध्यान रखें आप समय-समय पर अपनी ईएमआई दें.
कार्ड का करें सही समय पर इस्तेमाल और भुगतान
अगर आप भी कई सारे क्रेडिट कार्ड चला रहे हैं और साथ में लोन ले रखा है. तो ऐसे में अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छे से मेंटेन करना बेहद ही जरूरी है. अगर आपने कोई भी लोन समय पर भुगतान नहीं किया है. तो आपका क्रेडिट स्कोर बेकार हो सकता है जिससे आने वाले समय में आपको लोन नहीं मिलेगा.