Bank Of Baroda का सुनहरा मौका, बहुत ही कम कीमत में खरीदे मकान और दुकान

Picsart 23 10 25 19 25 22 752

नई दिल्ली : फेस्टिवल सीजन पर लोग कुछ ना कुछ नई चीज खरीदने का विचार करते हैं. अगर आप भी कोई दुकान या फिर मकान नया लेने की सोच रहे हैं. तो अब आपके पास है बहुत ही बड़ा गोल्डन चांस है. दोस्तों आपको बता दे बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से ग्राहकों को दुकान और मकान सस्ती कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी Bank of Baroda
ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट द्वारा ट्वीट करके दी है.

बता दें बीओबी की ओर से ई ऑक्शन जारी हुआ है. जिसके तहत आप घर के लिए बोली लगा सकते है और बेहद सस्ते में घर के मालिक बन सकते है. इस बैंक ई ऑक्शन में कई प्रॉपर्टी नीलाम की जाती है, जिसमें घर दुकान जमीन आदि शामिल होती है. ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से जगह के पैसे लगा सकते है.

Bank of Baroda ने किया ट्वीट

बता दे बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है कि अब आपके पास मौका है सस्ते में मकान और दुकान खरीदने का. BOB इस ई ऑक्शन को 30 अक्टूबर 2023 से लागू करने जा रही है. इसके जरिए आप अपनी पसंदीदा जगह अपने पसंदीदा शहर में ले सकते है.

इसमें आप फ्लैट, ऑफिस, जमीन, मकान, दुकान, इंटस्ट्रियल प्रॉपर्टी सस्ते दाम में खरीद सकते है. अगर आप इससे संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से लेना चाहते हैं तो आप ऑफिशल साइट https://www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-notices पर जाकर विजिट कर सकते है.

आखिर कौनसी प्रॉपर्टी होती है नीलाम

अगर आप भी इस बैंक द्वारा ई ऑप्शन वाली ऑप्शन से सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं. तो आपको वह सभी प्रॉपर्टी मिल जाएंगी, जो सस्ते में आपकी अपनी होगी. बैंक द्वारा वह सभी प्रॉपर्टी नीलाम की जाती है, जो लोग लोन लेकर लोन चुका नहीं पाते हैं. ऐसे में लोन देने में असमर्थ रहे व्यक्ति जो प्रॉपर्टी लोन के तौर पर गिरवी रखते हैं, उसे नीलाम कर बैंक पैसा वसूल लेती है. हम जानकारी आपको बता दे यह नीलामी एक पारदर्शी तरीके से नीलामी होगी जो की ऑफिशियल तरीके से ही होगी. तो अगर आप भी दिवाली पर अपना मकान फ्लैट दुकान ऑफिस नया खोलना चाहते हैं तो मौका है सुनहरा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top