UP: बिना मान्यता प्राप्त चलने वाले सभी अवेध मदरसे होंगे बंद, नहीं मिले दस्तावेज तो देना होगा इतनी हजार का जुर्माना

Picsart 23 10 25 00 49 24 637

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में मौजूद योगी सरकार सभी काम बड़ी ही देखरेख से कर रही है. राज्य में योगी सरकार वो सभी काम कर रही है जो लीगल तरीके से करें जाते हैं. यहां तक की अवैध तरीके पर हो रहे सभी कामों को बंद करने की पूरी तैयारी चल रही है. यहां तक की अवैध जगह पर बनने वाले और चलने वाले मदरसे को भी पूरी सख्ती से बंद कराया जा रहा है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरनगर में जितने भी अवैध तरीके से चल रहे मदरसे हैं, वह बंद होंगे. साथ ही उनपर हर दिन ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा. यहां तक की मुजफ्फरनगर में बिना दस्तावेज के चल रहे मदरसे को नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए गए हैं. अगर मदरसे द्वारा संबंधित दस्तावेज नहीं पेश किए जाते तो बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है.

10 हजार देना होगा जुर्माना

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों से मिली जानकारी में यह निकलकर सामने आया है. उत्तर प्रदेश जिले में टोटल 24 हजार मदरसे हैं जिसमें 16 हजार मदरसे पंजीकृत तरीके से चलाए जा रहे हैं. वही 8 हजार मदरसे पूरी तरह से अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. वही जिन भी अवैध मदरसे को दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया गया है उन सभी को तीन दिनों के अंदर अपने दस्तावेज दिखाने हैं. अगर वह दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जानी तय है. जारी हुए नोटिस में साफ लिखा गया है कि अगर मदरसा बिना मान्यता प्राप्त है, तो प्रतिदिन का रोजाना ₹10000 जुर्माना भरना होगा. इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार और प्रशासन पूरी तरीके से सख्ती का रुख अपनाते हुए दिख रही है. अवैध कब्जे अवैध मदरसे आदि जैसी चीजों पर होने वाली प्रक्रिया को पूरी तरीके से योगी सरकार नजर में रख रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top