हाल ही में ब्लू जेट कंपनी ने शेयर मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दो योजना को तैयार किया है. जहां पर कंपनी 840 करोड़ रूपये का निवेश जुटाने के साथ ही में शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना को तैयार करने में लगी हुई है. हाल ही तौर पर ब्लू जेट ने एंकर निवेशकों से तकरीबन 252 करोड़ का इनवेस्टमेंट हासिल कर लिया है. जहां पर इनका शेया ग्रे मार्केट में 63 रूपये पर कारोबार करता दर्ज किया गया है. जहां पर निवेशकों को 20 प्रतिशत तक का फायदा मिलने की संभावना है. इस हेल्थ केयर फर्म के लिए आईपोओ को 25 अक्टूबर यानि आज से ओपन किया जा रहा है. यानि आज से निवेशक यहां पर इनवेस्ट कर सकते है. आईपीओ के प्राइस बैंड की अगर बात की जाए तो इसकी कीमतें 329 से लेेकर के 346 रूपये तक का तय किया गया है. आपकेा बतादें कि, इस साल निवेशकों के पैसे में कई कंपनियों के शेयर के दौरान काफी बढ़ोतरी को भी दर्ज किया गया है. हाल ही में अगर आप निवेश के लिए सोच रहे है, तो आप इस कंपनी में इनवेस्ट करने से काफी फायदा मिल सकता है. ब्लू जेट कंपनी एक फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर इनग्रेडिएंट कंपनी है. जहां शेयर बाजार में आपको इस कंपनी में निवेश करने से तकरीबन 20 प्रतिशत तक का फायदा आसानी से हो सकता है.
शेयर प्राइस की कीमत 346 रूपये की शुरूआत से तय की गई है. जहां पर एंकर निवेशकों इनवेस्टमेंट जुटाने के लिए 72.85 शेयर केा शुरू किया गया है. आपको ब्ल्ू जेट के एंकर निवेशकों के बारें में अगर बताएं तो इनमें बड़ी फर्म जैसे आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, निप्पोन लाइफ इंडिया,बीएनपी पारिबा,ईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जैसे कई बड़ी कंपनियां है. जिनसे ब्लू जेट ने अभी तक 252करोड़ रूपये का निवेश हासिल कर लिया है. कंपनी की योजना 840 करोड़ रूपये का निवेश जुटाने की बन रही है. वहीं पर आईपीओ में निवेशकों को तकरीबन 43 इक्व्टिी शेयर के लिए बोली लगानी पड़ सकती है. आपकेा बतादें, कि ये एक इंटरमीडिएट कंपनी है, जिसने अपना काम साल 1968 में शुरू किया था.