राजस्थान में चुनाव के दौरान पुलिस कर रही है सख्ताई, जानिए अभी तक कितना नकद हो चुका है जब्त, ये रही रिपोर्ट

Chattisgarh Election 2023 2

Rajasthan Election 2023: देश भर में चुनाव का माहौल है. जहां पर राजस्थान में भी इस समय आयकर विभाग, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट समेत पुलिस अपनी कड़ी नजर को चारों तरफ रखें हुए है. हाल ही में पिछले 15 दिनों की रिपोर्ट सामने आई है, जहां पर अभी तक एजेंसियों ने तकरीबन 244 करोड़ रुपये तक जब्त कर लिए है. वहीं अभी भी ये जांच पड़ताल जारी है.

इसके साथ ही में एजेंसियों की तरफ से मंगलवार को ये जानकाी मिली है, कि इस चुनाव के दौरान बहुत सा अवैध धन प्राप्त हुआ है. इसमें नकद के अलावा भी सोना, चांदी, शराब और ड्रग्स भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है बाकी चुनाव की तुलना में इस बार 3 गुना बढ़ोतरी देखनें केा मिली है. जहां पर ये आकड़ा इस बार 1000 करोड़ के भी पार जा चुका है. पिछले रिकाॅर्ड सामने आए तो पता चला है, कि साल 2021 में ये बरामदगी का आकड़ा 322 करोड़ रूपये तक का रहा. वहीं साल 2022 में नकदी जब्त 347 करोड़ रूपयों तक की थी. वहीं इस साल के चुनाव में ये आकड़ा बहुत आगे तक का है. जहां पर महज 15 दिनों के भीतर राज्य से 1000 करोड़ से भी ज्यादा का नकद पुलिस अभी तक जुटा चुकी है. वहीं तलाश अभी भी जारी है.

एजेंसियों इस समय सीधे तौर पर चुनाव आयोग के साथ काम कर रही है. जहां पर ना केवल नकद का जब्त अभी तक किया गया है. बल्कि 648 करोड़ रुपये तक की अलग चीजों को भी अभी बरामद कर लिया गया है. ये आकड़ा 9 अक्टूबर से अभी तक का बताया जा रहा है.

आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों के हवाले से प्राप्त हुई रिपोर्ट में से सामने आया है, कि उन्होनें इस चुनावी दौर के दौरान अभी तक तकरीबन 39.30 करोड़ रूपये तक का नकद जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है, कि इन 15 दिनों में 20 करोड़ से भी ज्यादा का कैश और 10 लाख लीटर से भी ज्यादा की शराब को भी बरामद किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top