Tips For Panic Attacks: आज के दौर में अधिकतर लोग पैनिक अटैक, स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी परेशानियों से गुजर रहे है. जिसके कारण से बहुत सी अलग दिक्कतें भी इंसान को शुरू हो जाती है. इन परेशानियों का मुख्या कारण है आज का लाइफस्टाल और वातावरण. जिससे मानसिक तौर पर होने वाली बीमारियों का स्तर बढ़ चुका है. अचानक से ही लोगों को पैनिक अटैक्स आ जाते है. अचानक से लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते है. इसके साथ ही कई बार लोग बिना वजह के भी परेशान होते है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक है, जिन्हें बेहद जल्द ही पैनिक अटैक आते है, तो आज का ये आर्टिकल बहुत ध्यान से पढ़िए. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकेा कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जानकारी देने जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपने पैनिक अटैक केा आसानी से हैंडल कर सकते है. तो ये है कुछ टिप्स.
गहरी सांस के साथ गिनती करें चालू
अगर आपको कही पर भी बैठें हुए पैनिक अटैक आ जाते है, तो इसके लिए आपको हमेशा ये उपाय करना चाहिए. सबसे पहले तो घबराहट को दूर करने के लिए एक लंबी और गहरी सांस भरें. गहरी सांस लेने के बाद से आपको गिनती स्टार्ट करनी है. आपको उस समय तक गिनती गिन नी है. जब तक आप एक सही स्थिति में ना आ जाएं.
अपने आप को पानी के अंदर ले कर जांए
पैनिक अटैक के दौरान अगर आप अपने आप को पानी के अंदर लेकर जाते है. तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है. पानी से पैनिक अटैक में काफी राहत मिल सकती है. इसमें आप या तो एक बार ठंडे पानी के साथ नाह लें. इसके अलावा आप अपने सिर और माथे पर ठंडे पानी का छिड़काव या फिर ठंडे पानी से भरा हुआ टावल रखें.
एक्सरसाइज या मैडिटेशन करें
पैनिक अटैक के दौरान एक्सरसाइज करने से आपकेा काफी बेहतर महसूस हो सकता है. ऐसे में आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपको जब भी पैनिक अटैक आते है, तो आप उस समय एक्सरसाइज करें या फिर योगा करें. इसके अलावा आप डांस भी कर सकते है.