MP Congress Candidate List: विधानसभा के चुनाव अब ज्यादा दूर नही रह गए है. ऐसे में मध्य प्रदेश में भी अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से आखिरी उम्मीदवार की लिस्ट को सामने ला दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मध्य प्रदेश में स्थित बैतूल जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए यहां पर मनोज मालवे को विधान सभा सीट के लिए खड़ा किया जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ही खुद इस बारें में जानकारी दी है. जहां पर कांग्रेस पार्टी ने इस बात को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
बता दें, के इस आखिरी प्रत्याशी के लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. जहां पर कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले विधान सभी चुनाव के लिए 229 प्रत्याशियों की लिस्ट को पहले से ही जारी कर दिया था. जहां पर सीटों के लिए 230 प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया गया था. हाल ही में इस आखिरी प्रत्याशी की लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है. जहां पर पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के लिए आमला सीट से मनोज मालवा को चुन लिया गया है. इस समय विधानसभा चुनाव के लिए पूरे 230 प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके है.
हालांकि, बीजेपी इस समय में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशियों की रेस में पीछे रह गई है. जहां पर अभी भी दो प्रत्याशियों को अभी तक नही चुना गया है. जिसमें गुना और विदिशा सीट शामिल है. अभी इन दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशियों को घोषित करना बाकी है. इसके साथ ही आपको बता दें, कि मनोज मालवे से पहले बैतुल जिले के आमला सीट के लिए पहले प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे को चुना गया था. जहां पर उन्होनें पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपने इस आखिरी प्रत्याशी के रूप में मनोज मालवा को घोषित कर दिया है.
आपको बता दें, कि निशा बांगरे के इस्तीफे केा पार्टी ने अस्वीकार कर दिया है. जिसमें अब निशा बांगरे ने इस इस्तीफे को स्वीकार कराने के लिए हाई कोर्ट में दरख्वास्त लगाई है.