Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में गाजा के लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है. जहां पर उन्हें जरूरी सुविधांए भी उपलब्ध नही हो पा रही थी. ऐसे में कल यानि रविवार के दिन पर गाजा में फलिस्तीनी लोगों की सहायता के लिए मदद की दूसरी खेप वहां पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही खबरों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पता चला है, कि रात से ही इजरायल आतंकियों के ठिकानों को अपना निसाना बना रहा है. जहां पर इजरायल ने हवाई हमलों के दौरान गाजा के कुछ ठिकानों को तबाह कर साथ ही में सीरिया भी दो हवाई अड्डों और वेस्ट बैंक में एक मस्जिद पर निसाना दाग दिया है. बताया जा रहा है, कि ये वही जगहें है, जहां पर अक्सर आंतकियो नें राॅकेट दागने की कोशिश की है.
इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के लिए जारी की बड़ी चेतावनी
इस बड़ी जंग के चलते अब इजरायल ने अपने हमलों में तेजी शुरू की है. जहां पर लेबनान के आतंकी संगठन के लिए इजरायल की तरफ से बड़ी चेतावनी जारी हुई है. बताया जा रहा है, कि इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह को आगाह करते हुए चेतावनी दी है, कि अगर वे अब इस युद्ध को बढ़ाते है. तो इजरायल उनका नामों निसान मिटा देगा. उनके हमलों को उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
वहीं हाल ही में इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी का भी बड़ा बयान सामने आया है, जहां पर उन्होनें बताया कि वे अपने हमलों को ज्यादा बढ़ा रहे है, ताकि आगे चल कर के उन्हें किसी बड़ी मुसिबत का सामना ना करने पड़े . साथ ही में सैनिकों की जान को कोई खतरा ना हो.
फलिस्तीनी नागरिकों के लिए पहुंची मदद
युद्ध के दौरान परेशान हो रहे लोगों के लिए अब मदद की दूसरी खेप को उन तक पहुंचा दिया गया है. जहां पर लोगों के लिए खाना, पानी और मेडिकल हेल्प को पहुंचाया गया है. बता दें, इजरायल ने अमेरिका के कहने पर गाजा के लोगों तक मदद पहुंचाने की अनुमति दी है.





