Gautami Tadimalla: तमिलनाडू में बीजेपी पार्टी की सदस्य अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी पार्टी को अलविदा कर के इस्तिफा दे दिया है. जिस बात की जानकारी उन्होनें एक पत्र के जरिए प्रदान की है. जानिए उन्होनें अपने पत्र में क्या कहा है.
हाल ही में तमिलनाडू से बीजेपी कार्यकर्ता गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी से इस्तिफा ले लिया है. पत्र के जरिए उन्होनें जानकारी देते हुए बताया है, कि भारी मन के साथ वे बीजेपी से अलविदा ले रही है, और बीजेपी सदस्यता का त्याग कर रही है. इसके साथ ही उन्होनें बताया है, कि कैसे उन्हें पार्टी और नेताओं से किसी भी प्रकार की मदद या फिर समर्थन नही दिया जा रहा था. जिसके चलते उन्होनें पार्टी की सदस्यता का त्याग कर दिया है. पत्र में उन्होनें ये भी कहा है, कि वे पिछले 25 वर्षाें से बीजेपी पार्टी के साथ में जुड़ी हुई थी. जहां पर उन्होनें अनगिनत चुनौतियों का सामना करते हुए, अपने सभी कर्तव्यों को बखुबी पालन किया है. जहां पर अब वे अपने जीवन में एक ऐसे संकट पर आ खड़ी हुई.जिसमें उन्हें कहीं से कोई मदद और समर्थन नही मिल रहा है. जिसके चलते अब वे इस सदस्यता को त्यागना ही बेहतर समझती है.
गौतमी तडिमल्ला का पार्टी पर बड़ा आरोप
गौतमी तडिमल्ला ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए बताया है, कि लोग उस व्यक्ति का समर्थन कर रहे है. जिसनें कभी उनके भरोसे को ठेस पहुंचाई थी. जिसके चलते गौतमी तडिमल्ला पार्टी को अलविदा कह रही है. गौतमी तडिमल्ला ने सी. अलगप्पन पर ये संगीन आरोप लगाया है, जहां पर उन्होनें कहा है, कि कैसे अलगप्पन ने उनके पैसे और संपत्ति को बड़ी ही चालाकी से धोखा देकर के हड़प कर लिया है. जहां पर अब वे बेहद अकेली हो चुकी है. उन्होनें सारा जीवन बहुत मेहनत कर अपना और अपनी बेटी का जीवन सुधारने के लिए काम किया. जहां पर अब जाकर के उनके साथ धोखा हुआ है. वहीं उन्हें कोई समर्थन भी प्राप्त नही हो रहा है. इसके लिए गौतमी तडिमल्ला ने पुलिस और मुख्यमंत्री से भी न्याय मांगा है. इसके साथ ही उन्हें उम्मीद है, कि अब उन्हें मुख्यमंत्री की मदद से अवश्य तौर पर न्याय मिलेगा. परंतु वे अब बीजेपी पार्टी के साथ और आगे तक नही बढ़ पाएंगी, जिसके कारण से वें अब पार्टी से अलविदा ले रही है.





