नई दिल्ली : नई नई गाड़ियां लॉन्च होकर सबको आकर्षित कर रही है. ऐसे में अगर आप भी लेने वाले है नई कार तो इस दिवाली अपने घर लाएं केवल 50 हजार रुपए की पेमेंट कर नई निसान की कार.
जी हां दोस्तों अब निसान की Nissan Magnite को आप बहुत ही सस्ते में अपना बना सकते है. यह एक ऐसी कार है जो अच्छी अच्छी महंगी महंगी कार कंपनी के मॉडल को जबरदस्त टक्कर दे रही है. बता दे अगर आप इसको लेने वाले है तो लेने से पहले आप जान लीजिए इस गाड़ी की पूरी जानकारी. जैसे के इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन साथ ही इसमें मौजूद इंजन की भी पूरी डिटेल आइए जानते है इस खबर में पूरे विस्तार से.
Nissan Magnite की कीमत जानिए
Nissan Magnite की प्राइज की कीमत भी आपको बता देते है. यह कार आपको बेस मॉडल में पढ़ने वाली है 5,99,900 रुपये की, जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है इंडियन ऑटो बाजार में.
वहीं ऑन रोड कीमत इसकी हो जाती है लगभग 6,72,053 रुपये तक.
अगर आप इस कार को पूरे पेमेंट पर लेना नहीं लेना चाहते, तो इसका भी समाधान है. कंपनी द्वारा इस गाड़ी की लेने के लिए आसान और आकर्षक फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है. आप इस निसान एसयूवी को मात्र 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर अपने घर ले जा सकते है.
Nissan Magnite की ईएमआई और फाइनेंस प्लान जानें
अगर आप इस निसान एसयूवी को फाइनेंस पर लेंगे तो आपको इसपर बैंक को 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर देना होगा. यह लोन आपको बैंक से लेना है, जो कि 6,22,053 रुपये पर लिया जायेगा. लोन की अवधि 5 वर्ष की होगी. हर महीनें आपको इसके लिए 13,156 रुपये की मंथली ईएमआई देनी है.
Nissan Magnite का तगड़ा और दमदार इंजन
बता दें इस नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के इंजन के आपको 999cc का इंजन मिलेगा. जो की 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.