नई दिल्ली : आजकल लोग स्कूटर लेने की काफी होड़ में है. ऐसे में इन दिनों भारतीय ऑटो बाजार में स्कूटर की डिमांड भी बढ़ती हुई देखी जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति नया स्कूटर लेने शो रूम पर जाता है तो वो सबसे पहले होंडा का ही स्कूटर देखता है. होंडा का Honda Activa Scooter एक ऐसा स्कूटर है जो युवा, महिला और बुज़ुर्ग तक पसंद करते है. होंडा स्कूटर के पायदान पर नंबर वन पर है.
वहीं दूसरे नंबर पर अगर कोई स्कूटर आता तो वो है टीवीएस का टीवीएस जुपिटर. आजकल इस टीवीएस जुपिटर की डिमांड भी लोग काफी कर रहे है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी सुंदर और सॉलिड है. इसके अलावा इसका इंजन और माइलेज एकदम जबरदस्त है. बाकी इस स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आइए जान लीजिए पूरी डिटेल से.
TVS Jupiter Solid Engine
बता दे, इस टीवीएस जुपिटर स्कूटर के अंदर इंजन एकदम धांसू और सॉलिड दिया गया है. इसमें आपको मिलेगा तगड़ा वाला 109.7 cc का सॉलिड इंजन, जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm के टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस टीवीएस जुपिटर स्कूटर का माइलेज 64 kmpl तक का माइलेज मिलेगा. खास बात यह है की टीवीएस जुपिटर में आपको 5 अलग अलग वेरिएंट्स मिलने वाले है.
TVS Jupiter Price
बात इस टीवीएस जुपिटर के प्राइस रेंज की करें तो इसकी कीमत ऑटो बाजार में आपको 66,273 रुपये से लेकर 76,573 रुपये तक से शुरू मिलेगी. अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे लेकर नहीं लेना चाहते, तो आप केवल 25 हजार की डाउन पेमेंट कर इसको खरीद सकते है. यह सुविधा फाइनेंस प्लान पर दी जा रही है. तो आइए जान लीजिए इस टीवीएस जुपिटर का पूरा फाइनेंस प्लान.
TVS Jupiter Finance Plan
फाइनेंस प्लान पर आप इस स्कूटर को ले रहे है तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी. फाइनेंस पर लेने के लिए इसको आपको 25,000 रुपये का बजट बनाना होगा. बता दें, ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको बैंक से 60,203 रुपये का लोन लेना है. जिसपर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना है. इसके बाद आपको 25,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना है.