नई दिल्ली: रंगो का त्यौहार होली दुनिया भर में मनाया जाता है. होली का त्यौहार ढेरों खुशियां संग लाता है. कुछ ही दिन के होली आने वाली है. होली पर सभी लोग मिलझुल कर एक दूसरे के रंग में रंग जाते हैं. और कई तरह के पकवान खाकर खूब पार्टी-शार्टी मनाते हैं.
आपके भी अपने घरों में होली की तैयारियां शुरू हो गई होंगी. किसी घर में मिठाइयां बन रही होंगी. तो किसी घर में गुजिया और नमकीन. अब ऐसे में इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ ऐसी चीजें जो आप होली पर बिल्कुल भी ना खाएं. अगर आप इन चीजों का सेवन करेंगे होली पर. तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
जी हां दोस्तों अगर आप होली के दिनों में खुश होकर यह चीजें ले लेंगे तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि वो वह कौनसी चीजें है.
• भांग
होली के दिन भांग पीना लाजमी है लेकिन आप इतनी भी भांग मत पीना कि आप मदहोश ही हो जाएं. क्योंकि होली पर ज्यादा भांग पीना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही साथ ज्यादा भांग पीने से आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है. और आप की होली के रंग में भंग भी पड़ सकता है.
• शराब से बचे
होली के दिनों में अमूमन लोग पार्टी करते वक्त शराब का सेवन करते हैं. तो आप होली के दिनों में रंग लगाए, मिठाई बांटे, नमकीन खाएं लेकिन शराब का सेवन ना करें. क्योंकि यह तो आप भी जानते हैं की शराब सेहत के लिए कितनी हानिकारक है.
• मीठी चीज़
होली के दिनों में खूब मिठाई खाई जाती हैं. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि इतनी भी ना मिठाई खाएं की. आपका शुगर लेवल बढ़ जाए. इससे आपको आगे जाकर नुकसान भी हो सकता है. खासकर डायबिटीज मरीजों को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.