Dusshera 2023: देशभर में दशहरा का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत को दशहरा के रूप में मनाया जाता है. जहां पर भगवान श्री राम ने इस दिन पर रावण को हरा कर के अच्छाई की जीत की थी. वहीं पर इस दिन का हिंदु धर्म में बड़ा महत्व है. मान्यता है, कि अगर इस दिन पर कोई अपने घर में अपराजिता या फिर शमी पौधों की पूजा करता है, तो उसे इसका बेहतरीन फल प्राप्त होता है. आइए जानते है इसके बारें में
हिंदु धर्म में मान्यता है, कि दशहरे के दिन पर इन पौधों की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ती होती है. जहां पर भगवान राम की कृपा भी आपके घर पर बरसने लगेगी.
ऐसे करें इन पौधों की पूजा
बताया गया है, कि दशहरा पर अपराजिता पौधें में जल के साथ दुध को मिला कर के अर्पित करना चाहिए. वहीं ईशान कोण में इस देवी अपराजिता के पौधें की पूजा करनी चाहिए. जहां पर भी आप पूजा करें, उस स्थान को अच्छे से साफ करें और सुंदर रूप से सजांए. इसके साथ ही पौधे की पूजा कर आरती करें. इससे आपके घर में खुशहाली हमेशा के लिए बनी रहेगी.
इस तरह से करें शमी पौधे का पूजन
हिंदु धर्म में ऐसा माना गया है, कि अगर कोई अपने घर में शमी का पौधा लगाता है, तो इसे हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. उत्तर पूर्व दिशा में शमी का पौधा बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ ही मान्यता है, कि ये पौधा एक धन लाभ का पौधा है. जिससे दशहरा के दिन पर लगाकर के पूरे श्रद्धा भाव से इस पौधे का पूजन करना चाहिए.
अगर आप इस पौधे का पूजन करते है, तो इसके पास रोजाना एक दिया जरूर लगांए. रोजाना ऐसा करने से आपके घर में धन की तंगी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही शनि देव की कृपा संग माता लक्ष्मी भी आपके घर पर अपनी कृपा बरसाएंगी.