Rapid Rail: आपको बता दें, कि आज देश की पहली RAPIDX रैपिड ट्रेन को शुरू कर दिया गया है. जिसे दिल्ली गाजियाबाद और मेरठ के लिए शुरू किया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें कि, कल पीएम मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. वहीं आज शाम से इस ट्रेन को आम जनता के लिए चलाया जानें वाला है.बताया जा रहा है, कि आम लोगों के लिए हर 15 मिनट के बाद से ये ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें लोगों के अनेसार बाद में चेंज किए जा सकते है. आइए जानते है इस रेल से जुड़ी सभी जानकारी.
रैपिडएक्स ट्रेंन को दिल्ली गाजियाबाद से मेरठ तक चलाया जानें वाला है. सरकार ने इस ट्रेन को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया है. इससे पहले आपको बता दें, कि दिल्ली से मेरठ का सफर 82किमी तक का है. जहां पर आज से ट्रेन सिर्फ 17 किमी तक के लिए शुरू की गई है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि रैपिडएक्स महज 1 घंटे के भीतर दिल्ली से मेरठ के सफर को पूरा करने की क्षमता के साथ डिजाइन की गई है. जहां पर ट्रेन गाजियाबाद से मुरादनगर होते हुए मोदिनगर से होेते हुए गुजरने वाली है. हाल ही में इस ट्रेन केा एक छोटे रूट के लिए चलाया जा रहा है. जहां पर ये ट्रेन साहिबाबाद से लेकर के 17 किमी तक ही चलने वाली है. जहां पर ये रैपिडएक्स 5 स्टेशनों से गुजरेगी. जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल है.
कितना होने वाला है किराया
बात करें अगर इस ट्रेन के किराए के बारें में तो आपको बता दें, कि इस RAPIDX रैपिडएक्स ट्रेन में स्टेंडर्ड क्लास का किराया तकरीबन 20 रूपये प्रति व्यक्ति तक हो सकता है. प्रीमियम क्लास की टिकट यहां पर 40 रूपये तक की होने वाली है. जिसमें स्टेशन के हिसाब से किराया अलग हो सकता है. जिस प्रकार यदि आप स्टेंडर्ड क्लास में ट्रेवल करते है, तो साहिबाबाद से दुहाई डिपो का किराया आपको 50 रूपये तक का पड़ सकता है. इसके साथ ही प्रीमियम क्लास का किराया यहां पर 100 रूपये तक का है. 90 सेमी से कम जिन भी बच्चों की हाइट कम है, वे इस ट्रेन में फ्री में सफर कर सकेंगे.