Rajasthan Election 2023: हाल ही में राजधानी में Bhartiya Janta Party बीजेपी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति CEC बैठक को आयोजित कराया गया था. जहां पर बीजेपी पार्टी के लिए 79 नामों को मंजुरी मिल चुकी है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्द ही आज शाम तक बीजेपी पार्टी की दूसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें, कि इस बैठय का आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किया गया था. जहां पर पूरे 105 नामों में से इस बैठक के दौरान 79 नामों को चुन लिया गया है. जिसके लिए आज लिस्ट जारी की जानें वाली है.
इसके साथ ही खबरों के हवालें से जानकारी प्राप्त हुई है, कि बीजेेपी पार्टी की इस दूसरी लिस्ट के आने के बाद इसमें कुछ नाम ऐसे भी है, जिनपर विचार किया जा सकता है. दरअसल, जैसे ही कांग्रेस पार्टी की लिस्ट को पेश किया जाएगा. वैसे ही बीजेपी के इन 79 चुनिंदा नामों में से कुछ नामों पर गहन विचार किया जा सकता है. जिसके लिए बताया जा रहा है, कि इस लिस्ट में तकरीबन 55 नामों को ही शामिल किया जानें वाला है.
पहली सुची के बाद से बगावत कर रहे नेता
बता दें, कि जैसे ही बीजेपी पार्टी की पहली लिस्ट को पेश किया था. उसे देखकर के बहुत से नेताओं ने बगावत शुरू की थी. बीजेपी की पहली लिस्ट में करीबन 41 नामों को शामिल किया गया था. जिसमें से तकरीबन 12 सीटों के लिए बहुत से नेता बगावत के नाम पर भड़क उठे थे. जिसके चलते अब पार्टी बेहद एहतियात के साथ ही कोई फैसला लेनी वाली है. इसके साथ ही सोच विचार कर रही दूसरी लिस्ट को पेश किया जानें वाला है.
बात करें बैठक की तो आपको बता दें, कि दिल्ली में हुई इस केंद्रीय चुनाव समिति CEC बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, अमित शाह, राजनाथ सिंह, वसंुधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेनी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के अध्यक्ष सीपी जोशी संग अन्य नेता भी मौजुद थे. इसके साथ बैठक में ना केवल राजस्थान बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के लिए भी विचार विमर्ष किया गया. आज शनिवार को शाम के समय बीजेपी की दूसरी लिस्ट को जारी किया जानें वाला है.