Immunity Foods For Children: आज कल के लाइफस्टाइल कोे देखतें हुए और बदलते हुए मौसम में बच्चें बेहद जल्दी ही बीमार हो जाते है. जैसा की हम सभी जानते है, कि पढ़ाई से लेकर के हर एक चीज में कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जिसके चलते बच्चों पर प्रेशर भी बहुत ज्यादा है. ऐसे मेें अगर वे जल्दी जल्दी बीमार हो जाते है, तो इससे उनके जीवन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो गया है, कि बच्चों की हेल्थ पर ध्यान दिया जाए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में बतानें जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों की इम्युनिटी को ब़ढ़ाने में और मजबूत करने में मदद मिलेगी. साथ ही आपके बच्चें कम बीमार होंगे. तो आइए जानते है, इनके बारें में
बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें
शिकंजी
अगर आपका बच्चा जल्दी से बीमार हो जाता है, तो आपको उसकी रोज की डाइट में नींबू की शिकंजी को जरूर ऐड करना चाहिए. स्वादिष्ट होने के साथ ही में ये शिकंजी आपके बच्चें के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करेेगी.
अंगूर जरूर खिलांए
बच्चा अगर बहुत थकान महसूस करता है, या फिर कोई भी संक्रमण आसानी से उसे नुकसान पहंुचाता है. तो इसका मतलब है, कि बच्चें की इम्युनिटी काफी ज्यादा वीक है. जिससे आपके बच्चे को नुकसान हो सकता है. ऐसे में रोजाना अंगूर का सेवन बेहद जरूरी है. अंगूर में बहुत से पोषक तत्व पाएं जाते है, जिससे बच्चें की इम्युनिटी को मजबूत किया जा सकता है.
जामून को बनांए डाइट का हिस्सा
ये एक ऐसा फल है, जिसे बच्चे बेहद चाव के साथ में खाते है. स्वादिष्ट होने के साथ इसमें बहुत से फायदें भी होते है. जिससे बच्चों की इम्युनिटी को स्ट्रांग किया जा सकता है. इसलिए थोड़े थोड़े जामून रोजाना अपने बच्चे को अवश्य खिलांए.
अमरूद
इसे आप कच्चा या फिर इसका जूस निकाल कर के इसका सेवन अपने बच्चों को करा सकते है. इसमें जरूरी विटामिन गुणों को पाया जाता है. जिससे बच्चों की इम्युनिटी केा मजबूत बनानें में हेल्प मिलती है.