Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी एक ऐसी राजस्थानी डांसर थी जिन्हें केवल राजस्थान के ही लोग जानते थे. लेकिन जब वह बिग बॉस से बाहर निकली तो न केवल राजस्थान बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गई. बिग बॉस से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी को वह पापुलैरिटी और वह काम मिला कि अब वह एक मॉडल के रूप में जानी जा रही है.
आए दिन इंटरनेट पर उनके जलवे देखने को मिलते रहते हैं. यहां तक गोरी नागोरी अब बखूबी जानती है कि कैसे अपने फैन का दिल जीतना है. अपने फैंस का दिल जीतने के लिए आए दिन गोरी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है. यहां तक के नए-नए अंदाज में वह इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाकर डालती रहती है.
अबकी बार तो गोरी नागोरी का ऐसा कूदफांद वाला धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फुल एनर्जी के साथ नाच रही हैं. हर एक वीडियो में गोरी आपको अलग अंदाज में और पूरे जोश के साथ डांस करती हुई दिख जायेंगी. इस बार भी कुछ ऐसा ही इस वीडियो में नजर आया. फुल एनर्जी के साथ वह अपने पूरे बदन को हिलाते हुए लोगों को अट्रैक्ट कर रही हैं. यहां तक की लोग उनके डांस को इतना पसंद कर रहे हैं कि अपने फोन के कमरे में भी उनके डांस की अदाओं को कैद करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को भी इंटरनेट पर यानी कि सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब पर डाला गया है. जिस पर अब तक 7.50 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. साथ ही उनके जलवे और उनके हॉट मूव्स की अदाओं की चर्चा करते हुए लोग जमकर तारीफ भी कमेंट में कर रहे हैं.





